• img-fluid

    11 नवंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगी ‘आश्रम चैप्टर2’

  • October 18, 2020

    एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘आश्रम’ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। प्रकाश झा के न‍िर्देशन में बनी बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम चैप्टर2’ का प्रीमियर 11 नवंबर को होगा। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।
    तरण आदर्श ने ट्विटर पर वेब सीरीज का टीजर शेयर कर लिखा-’11 नवंबर से स्ट्रीमिंग होगी… प्रकाश झा ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन की घोषणा की, इसका टाइटल ‘आश्रम चैप्टर2: द डार्क साइड’ है, जो एमएक्स प्लेयर पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम होगी। इसमें अभिनेता बॉबी देओल हैं।’

    टीजर में दूसरा अध्याय-गहराते रहस्य लिखा नजर आ रहा है। निराला बाबा काशीपुर वाले के किरदार के साथ बॉबी देओल वापसी करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर पर आधारित है। एमएक्स प्लेयर ने शनिवार को ट्विटर पर ‘आश्रम चैप्टर2’ का एक छोटा सा टीजर शेयर कर लिखा-‘बाबा ने जानी आपके मन की बात और खोले ‘आश्रम’ के द्वार फिर एक बार। ‘आश्रम चैप्टर2′ आ रहा है 11 नंवबर 2020 को। जपनाम।’

    वेब सीरीज ‘आश्रम’ ऐसे मोड़ पर आकर खत्‍म हुआ था, जहां दर्शकों के मन में जिज्ञासा चरम पर पहुंच गई थी। ‘आश्रम’ में निराला बाबा के किरदार में बॉबी देओल शानदार लगे थे। दर्शकों को वेब सीरीज के पहले सीजन में बॉबी देओल का अंदाज बेहद पसंद आया था। 28 अगस्त को बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था। वेब सीरीज में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन ने अहम भूमिका निभाई थी। इसकी कहानी हबीब फैजल ने लिखी थी। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा सीजन ‘आश्रम चैप्टर2’ इस साल 11 नंवबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगी।

    Share:

    धार्मिक कथा: ईश्‍वर को प्राप्‍त करने के लिए आत्‍मा में भूख होना चाहिए, जानियें

    Sun Oct 18 , 2020
    एक धर्म गुरु थे। उनके प्रवचन से प्रभावित होकर एक युवक ने उनको अपना गुरु बना लिया। युवक रोज गुरुजी के आश्रम आता, उनकी सेवा करता। गुरुजी जहाँ भी कहीँ प्रवचन करने जाते युवक को भी साथ ही ले जाते। इस प्रकार वह युवक लगभग हर सत्संग और प्रवचन में गुरुजी के साथ रहता। गुरुजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved