गाजियाबाद । गाजियाबाद (Ghaziabad) के क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एनएच-नौ (NH 9) पर मीट (Meat)से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना का पता लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पशुओं का मीट (meat of banned animals) बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने रस्सी से बांधकर गाड़ी के चालक और हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि जांच में मांस प्रतिबंधित पशुओं का न होने की बात सामने आई है। चालक और हेल्पर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मसूरी से दिल्ली की तरफ जा रहा वाहन क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में लदा मांस सड़क पर बिखर गया। विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख अश्वनी शर्मा का कहना है कि कार्यकर्ताओं को एबीईएस कॉलेज के पास मीट से लदे वाहन के पलटने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही बजरंग दल महानगर संयोजक प्रबल गुप्ता अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने प्रतिबंधित पशुओं का मीट होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वाहन के चालक और हेल्पर के हाथ रस्सी से बांध दिए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राह चलते युवकों ने भी दोनों की पिटाई की। चालक और हेल्पर गुहार लगाते रहे, लेकिन उनके साथ मारपीट जारी रही। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
जांच में आरोपियों को क्लीनचिट
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि जांच में पता चला कि मसूरी स्थित लाइसेंसी फैक्टरी से मीट दिल्ली भेजा जा रहा था। अनियंत्रित होकर वाहन के पलटने से मांस एनएच-नौ पर बिखर गया। पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई तो उन्होंने प्रतिबंधित पशुओं का मांस होने के आरोप को खारिज कर दिया। एसीपी का कहना है कि इसके बावजूद मांस को मिट्टी में दफनाया गया है।
एक महीने पहले जीटी रोड पर लगाया था जाम
करीब एक माह पूर्व प्रतिबंधित पशु का आरोप लगा लोगों ने जीटी रोड पर अर्थला में जाम लगाया था। यहां एक निर्माणाधीन इमारत में 21 जुलाई की शाम को कुछ मवेशी व पशु अवशेष मिले थे। हिंदू परिवार गौ रक्षक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू रक्षा दल के लोगों ने जीटी रोड पर अवशेष रखकर जाम लगा दिया था। इस कारण लगभग ढाई घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे थे। कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन करने वाले रोड से हटे थे। जाम लगाने को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved