img-fluid

गुना के जुआरी सटोरियों पर अशोकनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

September 17, 2022

  • 126 जुआ केसों में 7 लाख पकड़े,10 जुआरी जिलाबदर
  • सट्टे में 256 प्रकरण 266 आरोपीओं से लाखों जप्त
  • राजनीतिक रंजिश को भुनाने नेता अपनी पार्टी
  • पुलिस प्रशासनिक अफसरों को दिखा रहे नीचा
  • पत्र को लेकर फिर चर्चाओं में जिपं अध्यक्ष।

विजय सिंह जाट गुना। जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इसमें बीजेपी नेता के द्वारा अपनी ही पार्टी के नेताओं व अपने ही जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसरों पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही कराने की मांग प्रदेश के नेताओं से की गई है राजनीतिक रंजिश बनाने वह अपनी साख बढ़ाने के उद्देश्य लिखे गए इस पत्र को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है अपनी पार्टी के बड़े पदाधिकारियों पर ही आरोप मरे गए पुलिस प्रशासनिक अफसरों को भी आरोपों में खेला गया आखिर जिला पंचायत अध्यक्ष का मकसद किसी की समझ में नहीं आया पत्र को लेकर लोग चटकारे लेकर चौक चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं। अशोकनगर जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त चल रही है फिर अचानक से ही नेताजी को पैसा क्या हो गया कि उन्होंने नेताओं व पुलिस प्रशासनिक ने अफसरों पर इतने गंभीर आरोप लगाए।

रिश्तेदार को थाना प्रभारी बनवाने बनाया दबाव
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के भतीजे की बहू अशोकनगर जिले में एसआई है जो पूर्व में सेहराई थाना प्रभारी रहीं हालांकि उनका कार्यकाल संदिग्ध रहा जिसकी वजह से उन्हें थाने से हटाया गया, …अब जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी भतीजी बहू को थाना प्रभारी बनाने एसपी पर लगातार दबाव बना रहे हैं।


पुलिस ने पकडे सैंकड़ों जुआरी, सट्टेबाज लाखों बरामद एक दर्जन जिलाबदर
एक ओर जहां जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी नेताओं व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों पर अनैतिक कार्य कराने के आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अशोकनगर जिले की पुलिस ने वर्ष 2005 में जिले में त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव की सफल ड्यूटी के बाद भी बड़वा त्योहारों के समय भी कानून व्यवस्था बनाए रखें इसके साथ ही पुलिस के द्वारा जिले भर में जुआरियों के खिलाफ 126 प्रकरणों में 556 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही कर ?7 लाख से ज्यादा की राशि जप्त की गई बताया जाता है कि 10 जुआरियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया इसी प्रकार सट्टे के प्रकरणों में कुल 256 केसों में 266 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब ?114000 की राशि जप्त की गई 2 सटोरियों के जिलाबदर की कार्यवाही की गई।

गनमैन की मांग, तबादले, अनावश्यक दबाव बनाया… अब की शिकायत
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ चंद्रवंशी के वायरल पत्र के बाद पुलिस प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है बताया जाता है कि अफसरों पर गनमैन की मांग, अनावश्यक दबाव, तबादलों की अनुशंसा की गई जो पूरी ना होने पर पुलिस प्रशासन के अफसरों के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिकायत की गई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया है। आरोप लगाने वाले नेता जी के द्वारा पुलिस को अभी तक जुआ सट्टा चलने की कोई भी सूचना किसी भी थाने को नहीं दी गई है, वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि अगर तथ्यात्मक शिकायत कहीं से भी आती है तो कार्यवाही आवश्यक रूप से कराई जाएगी।

Share:

गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज, 80 सेल्समैन पर कार्रवाई की लटकी तलवार

Sat Sep 17 , 2022
गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन पर जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई 80 को नोटिस देने की तैयारी सिरोंज। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले सेल्स मेंने पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। पिछले दिनों कुछ सेल्समैन कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved