अशोकनगर। पप्पू कोरी (परिवर्तित नाम)उम्र 50 वर्ष निवासी अशोकनगर करीब 2 साल से दाएं स्तन की गठान से पीडि़त था। गठान बहुत बड़ी होकर सीने की मांसपेशियों में फैल गई थी।मरीज अति गरीब था। मरीज ने आज से करीब चार महीने पहले जनसुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी को अपने इलाज एवं गरीबी को लेकर समस्या बताई। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ नीरज छारी को मरीज के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए।
डॉ छारी ने कैंसर ओपीडी में मरीज का परीक्षण कर बायोप्सी की तथा चेस्ट का सीटी स्कैन करवाया। बायोप्सी में कैंसर की पुष्टि हुई। यह एक एडवांस कैंसर था इसलिए डॉ छारी ने ऑपरेशन कैंसिल कर पहले कीमोथेरेपी की सलाह दी। कीमोथेरेपी में प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर अंकुर तारई ने जिला चिकित्सालय अशोकनगर उक्त मरीज को चार साइकिल कीमोथेरेपी दी । कीमोथेरेपी देने के पश्चात डॉ छारी ने मरीज का पुन: परीक्षण किया एवं फिटनेस टेस्ट करवाई जिसमे वह सफल रहे। इस मामले को लेकर डॉ छारी ने कलेक्टर साहब श्री सुभाष कुमार द्विवेदी अशोकनगर से कल शाम को चर्चा की तथा मरीज के गरीब होने का हवाला दिया। कलेक्टर साहब ने तुरंत हां कहते हुए कहा कि कैंसर के मरीज के ऑपरेशन से लेकर बायोप्सी तक जो भी खर्चा आएगा वह प्रशासन वहन करेगा।इस तरह कलेक्टर साहब के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ नीरज छारी ने आज स्तन कैंसर से पीडि़त पुरुष का सफल ऑपरेशन मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टोमी विथ एक्जीलरी क्लियरेंस को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ।इस ऑपरेशन का खर्चा प्राइवेट हॉस्पिटल में करीब डेढ़ लाख रुपए तक आता।ऑपरेशन में डॉ नीरज छारी के साथ सहयोग किया एनेस्थेटिक डॉ मुकेश गोलिया, डॉ दीपक जैन, डॉ नितिन गुप्ता नर्सिंग ऑफिसर में सहयोग किया नंदिता एवं महिमा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved