जयपुर (Jaipur)। एक समय कांग्रेस (Congress) के बागी रहे, सचिन पायलट (Sachin Pilot) और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) की किस्मत इससे ज्यादा अलग नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देव अंबिकापुर (Ambikapur) से विधानसभा चुनाव हार गए। इस बीच, पायलट ने राजस्थान में टोंक (Tonk) को बड़े अंतर से बरकरार रखा और ये भी सुनिश्चित किया कि उनके ज्यादातर वफादार भी अपनी सीटें जीतें। इससे पायलट को ऐसे समय में अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा, जब राजस्थान में सत्ता से बाहर होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घेरे में हैं।
गहलोत के विशेष कार्याधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा के अनुसार, राजस्थान का नुकसान आसानी से रोका जा सकता था। उन्होंने बताया कि “अपने सर्वे के आधार पर, मैंने सीएम से कहा था कि उन्हें मौजूदा विधायकों को बदलने की जरूरत है और सचिन जी की तरफ से उठाए गए पेपर लीक मुद्दे पर भी ध्यान देना चाहिए। उनकी अंदरूनी कलह ने उस चुनाव में पार्टी पर भारी असर डाला, जिसे हम जीत सकते थे।
पायलट अब इस मुद्दे को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठाने के लिए बाध्य हैं। वह पहले ही कह चुके हैं कि वह बैठक में खुलकर बोलेंगे। उन्होंने कहा कि “लोकेश शर्मा ने जो कहा है, उसका संज्ञान लिया जाना चाहिए और उस पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।
लोकेश शर्मा ने गहलोत पर पार्टी आलाकमान को धोखा देने, सही फीडबैक को शीर्ष तक नहीं पहुंचने देने का आरोप लगाया। शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया था। OSD ने कहा कि उन्होंने बीकानेर और फिर भीलवाड़ा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जहां कांग्रेस 20 सालों से हार रही थी, लेकिन गहलोत ने “इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया।
ये स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस अब सचिन पायलट को क्या पेशकश कर सकती है। नेता ने दृढ़तापूर्वक कहा है कि वह राजस्थान नहीं छोड़ेंगे। पायलट 2019 की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राज्य में कांग्रेस की कमान संभालकर खुश होंगे। लेकिन इस बार बड़ी कुर्सी न मिलना उन्हें मंजूर नहीं होगा।
जहां तक छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव की बात है, तो ये कोई सांत्वना की बात नहीं है कि पार्टी प्रतिद्वंद्वी भूपेश बघेल को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। लेकिन ये हार ये उम्मीद जगाती है कि पार्टी नेतृत्व अब उनकी बात सुनेगा कि क्या बदलाव की जरूरत है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ, कांग्रेस नेतृत्व के लिए अच्छा होगा कि वह इन विद्रोहियों पर कुछ ध्यान दे। उनका मकसद पार्टी को 2024 में कुछ आश्चर्यचकित करने में मदद कर सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved