जयपुर। राजस्थान का राजनीतिक ड्रामा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की हरी झंडी दे दी है और इसी के मद्देनजर विधायकों की खरीद-फरोख्त के रेट बढ़ गए हैं। आज अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायकों को जयपुर से चार्टर विमान द्वारा जैसलमेर शिफ्ट किया गया है।
जयपुर से जैसलमेर शिफ्टिंग के दौरान विधायकों की जो संख्या सामने आई है उसने गहलोत गुट के अब तक के दावों की पोल खोल दी है। कभी 109, कभी 104 तो कभी 101 से ज्यादा विधायकों की बाड़ाबंदी के दावों के उलट शुक्रवार को जैसलमेर शिफ्टिंग दौरान महज 97 विधायक नजर आए। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार जयपुर से जैसलमेर के सफर में पहले हवाई जहाज में 54 विधायक चढ़े, दूसरे चार्टर प्लेन में मात्र 6 विधायक तो तीसरे प्लेन में 37 विधायक रवाना हुए।
कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल से निकल कर अब जैसलमेर पहुंच गए हैं। चार्टर्ड प्लेन से ये विधायक जैसलमेर पहुंचे हैं। इससे पहले जयपुर के फेयरमोंट होटल से बस के जरिए सभी विधायकों को एयरपोर्ट लाया गया, जहां से अब वो जैसलमेर पहुंचे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved