img-fluid

जयपुर से जैसलमेर शिफ्टिंग के दौरान अशोक गहलोत के दावों की पोल खुली

July 31, 2020


जयपुर। राजस्थान का राजनीतिक ड्रामा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने की हरी झंडी दे दी है और इसी के मद्देनजर विधायकों की खरीद-फरोख्त के रेट बढ़ गए हैं। आज अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायकों को जयपुर से चार्टर विमान द्वारा जैसलमेर शिफ्ट किया गया है।
जयपुर से जैसलमेर शिफ्टिंग के दौरान विधायकों की जो संख्या सामने आई है उसने गहलोत गुट के अब तक के दावों की पोल खोल दी है। कभी 109, कभी 104 तो कभी 101 से ज्यादा विधायकों की बाड़ाबंदी के दावों के उलट शुक्रवार को जैसलमेर शिफ्टिंग दौरान महज 97 विधायक नजर आए। मीडिया रिपोट्‌र्स के अनुसार जयपुर से जैसलमेर के सफर में पहले हवाई जहाज में 54 विधायक चढ़े, दूसरे चार्टर प्लेन में मात्र 6 विधायक तो तीसरे प्लेन में 37 विधायक रवाना हुए।
कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल से निकल कर अब जैसलमेर पहुंच गए हैं। चार्टर्ड प्लेन से ये विधायक जैसलमेर पहुंचे हैं। इससे पहले जयपुर के फेयरमोंट होटल से बस के जरिए सभी विधायकों को एयरपोर्ट लाया गया, जहां से अब वो जैसलमेर पहुंचे हैं।

Share:

महबूबा मुफ्ती की तीन महीने के लिए नजर बंदी और बढ़ी

Fri Jul 31 , 2020
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती आने वाले 3 महीने और नजरबंद रहेंगी। पिछले साल जम्मू कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्‍छेद 370 खत्‍म करने के साथ ही 5 अगस्त 2019 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved