• img-fluid

    सोनिया गांधी से मिल कर पूरी घटना पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं अशोक गेहलोत

  • September 28, 2022


    नई दिल्ली । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गेहलोत (Ashok Gehlot) सोनिया गांधी से मिल कर (After Meeting Sonia Gandhi) पूरी घटना पर (On the Whole Incident) स्पष्टीकरण दे सकते हैं (Can Give Clarification) । सूत्रों से ये जानकारी मिली है। गेहलोत बताएंगे कि उनके समर्थक विधायकों ने जयपुर में विधायक दल की बैठक का क्यों बहिष्कार किया ? सूत्रों ने बताया कि वह 30 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे।


    कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर गहलोत के नाम पर जोर दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि फैसला बुधवार शाम तक लिया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, राजस्थान का मौजूदा संकट भी अगले दो दिनों में सुलझा लिया जाएगा। सीएम पद के लिए गहलोत खेमे के कड़े विरोध का सामना कर रहे सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में हैं। अभी तक पायलट चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम पद को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है।

    कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर को जयपुर में पार्टी विधायकों की समानांतर बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। इनसे दस दिनों में जवाब मांगा गया है। धारीवाल को जारी नोटिस में कहा गया है कि संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते उन्होंने अपने आवास पर समानांतर विधायकों की बैठक आयोजित कर गंभीर अनुशासनहीनता की है और इस प्रकार विधायकों पर आधिकारिक बैठक में शामिल नहीं होने के लिए दबाव डाला। नोटिस में ये भी कहा गया है कि धारीवाल ने समानांतर बैठक तब बुलाई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बार-बार स्पष्ट किया कि वे हर विधायक से व्यक्तिगत और निष्पक्ष रूप से बात करने आए हैं।

    इसी तरह, जोशी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि मुख्य सचेतक के रूप में, उन्होंने आधिकारिक सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) की बैठक का बहिष्कार कर पर्यवेक्षकों के समय विधायकों की समानांतर बैठक में भाग लेकर गंभीर अनुशासनहीनता की है। पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट और नोटिस में गहलोत का नाम नहीं लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान स्थिति को सुलझाने और आगे के विवादों से बचने की कोशिश कर रहा है।

    Share:

    एक बार फिर सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बने नरेश उत्तम पटेल

    Wed Sep 28 , 2022
    लखनऊ । समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर (Once Again) नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष (Uttar Pradesh President) नियुक्त किया है (Has Appointed) । इसकी घोषणा बुधवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रहे पार्टी के प्रदेश सम्मेलन के बीच की गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved