• img-fluid

    राज्यपाल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजभवन में हो सकती है कांग्रेस विधायकों की परेड

  • July 14, 2020


    जयपुर। राजस्थान में सियासी भूचाल के बीच बड़ी खबर है। विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने पहुंचे। वे राज्यपाल के समक्ष सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे। जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। राजभवन में कांग्रेस विधायकों की परेड करवाई जा सकती है।

    राजस्थान में मचे सियासी घमासान में एक बार फिर राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है। सियासी संकट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें पीसीसी चीफ के पद से भी हटा दिया गया है। पायलट के साथ ही उनके समर्थक कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। पायलट की जगह शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी का नया चीफ बनाया गया है।
    कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हुई बैठक में सचिन पायलट उनके समर्थक मंत्रियों तथा विधायकों के नहीं पहुंचने पर पार्टी ने कड़ा कदम उठाया है। पायलट आज भी मांगों पर अड़े रहे थे। ताजा घटनाक्रम के बाद अब बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक कर शुरू कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गये हैं।

    Share:

    विश्‍व में कोरोना से 13,070,097 संक्रमित, जबकि 568,296 लोगों की मौत

    Tue Jul 14 , 2020
    नई दिल्ली । वैश्विक स्तर पर सोमवार तक कोरोना महामारी से 12,872,434 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 572,411 लोगों की मौत हो गई है। जॉन हॉपकिंस विश्विद्यालय के सेंटर फटर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की ओर से यह जानकारी मिली है। सार्क देशो की स्थिति नेपाल में अब तक कोरोना से 16 हजार 945 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved