नई दिल्ली (New Delhi)। भारत-पे के सह-संस्थापक (co-founder of BharatPe) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) (Economic Offenses Wing (EOW)) ने फिनटेक यूनिकॉर्न (Fintech Unicorn) में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले (Alleged fraud case of Rs 81 crore) में ग्रोवर को तलब किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतपे की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई उस समय की गई है जब कुछ देर पहले ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया, जब वह और उनकी पत्नी छुट्टियों के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे। शाखा के अधिकारी ने समन की पुष्टि की है।
यह है मामला
उन्होंने बताया कि दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उन्हें रोका गया था। आर्थिक अपराध शाखा ने कथित 81 करोड़ रुपये के मामले में मई में ग्रोवर, माधुरी जैन और उनके परिवार के सदस्यों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भारतपे ने आरोप लगाया है कि ग्रोवर और उनके परिवार ने सलाहकारों को नाजायज भुगतान, विक्रेताओं के माध्यम से बढ़ा-चढ़ाकर बताया और अनुचित भुगतान, टैक्स क्रेडिट में फर्जी लेनदेन और जुर्माने के भुगतान के माध्यम से लगभग 81.30 करोड़ का नुकसान पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved