• img-fluid

    अशनीर ग्रोवर पर 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, EOW ने किया तलब

  • November 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत-पे के सह-संस्थापक (co-founder of BharatPe) अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) (Economic Offenses Wing (EOW)) ने फिनटेक यूनिकॉर्न (Fintech Unicorn) में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले (Alleged fraud case of Rs 81 crore) में ग्रोवर को तलब किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।


    अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतपे की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई उस समय की गई है जब कुछ देर पहले ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया, जब वह और उनकी पत्नी छुट्टियों के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे। शाखा के अधिकारी ने समन की पुष्टि की है।

    यह है मामला
    उन्होंने बताया कि दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उन्हें रोका गया था। आर्थिक अपराध शाखा ने कथित 81 करोड़ रुपये के मामले में मई में ग्रोवर, माधुरी जैन और उनके परिवार के सदस्यों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भारतपे ने आरोप लगाया है कि ग्रोवर और उनके परिवार ने सलाहकारों को नाजायज भुगतान, विक्रेताओं के माध्यम से बढ़ा-चढ़ाकर बताया और अनुचित भुगतान, टैक्स क्रेडिट में फर्जी लेनदेन और जुर्माने के भुगतान के माध्यम से लगभग 81.30 करोड़ का नुकसान पहुंचाया।

    Share:

    MP: कांग्रेस को इस बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने की उम्मीद, BJP को भी 121 सीटें मिलने की आस

    Sat Nov 18 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के चुनाव (Madhya Pradesh 16th assembly election ) में बहुमत के लिए लड़ाई इतनी कड़ी हो गई कि मतदान होते-होते समर्थकों के साथ-साथ कई सीटों पर प्रत्याशियों में बहस और लड़ाई (Debate and fight between candidates) तक हो गई। एफआईआर भी हो गई। लड़ाई करो या मरो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved