img-fluid

एश्‍ले बार्टी ने क्रिकेट की बजाय चुना तीसरा खेल, नंबर-1 पर रहते हुए छोड़ा था टेनिस

April 19, 2022


ब्रिस्‍बेन: ऑस्ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने पिछले महीने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के रूप टेनिस को अलविदा कहा था तो माना जा रहा था कि वो अब क्रिकेट में मैदान पर वापसी करेंगी.

दरअसल 2014 में उन्‍होंने टेनिस से ब्रेक लेकर वीमंस बिग बैश लीग में बिस्‍ब्रेन हीट का प्रतिनिधित्‍व किया था. उस समय उनके पास क्रिकेट की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग भी नहीं थी. इसके बाद उन्‍होंने 2016 में टेनिस में वापसी की और फ्रेंच ओपन, विबंलडन और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया.


इस साल ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने के कुछ महीने बाद ही बार्टी ने टेनिस से संन्‍यास ले लिया. 25 साल की बार्टी संन्‍यास के ऐलान के समय दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी थी. बार्टी एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. इस बार वो न तो टेनिस का रैकेट हाथ में लिए हुए नजर आएंगी और न ही बल्‍ला.

इस बार वो गोल्‍फ खेलती हुई नजर आएंगी. उन्‍होंने इंटरनेशनल स्‍तर पर गोल्‍फ खेलने का फैसला लिया है. बार्टी को न्यूजर्सी में लिबर्टी नेशनल गोल्फ क्लब पर आइकंस सीरिज टूर्नामेंट में अर्नी एल्स रेस्ट ऑफ वर्ल्ड टीम में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 30 जून और एक जुलाई को खेला जायेगा.

Share:

Ram Charan के बाद Jr NTR रहेंगे 21 दिनों तक नंगे पैर और खाएंगे सात्विक खाना

Tue Apr 19 , 2022
मुंबई: डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘RRR’ की रिलीज के बाद से साउथ एक्टर राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद तो दुनियाभर के थिएटरों में तहलका ही मचा दिया. ये 1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved