img-fluid

Australian Open: ऐश्ली बार्टी बनीं चैंपियन, तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास

January 29, 2022


नई दिल्ली: विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली बार्टी (Ashleigh Barty) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐश्ली बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डेनियल कॉलिंस (Danielle Collins) को सीधे सेटों में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.

शनिवार 29 जनवरी को रॉड लेवर एरीना में हुए इस फाइनल में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया. वह 44 साल में महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं. उनसे पहले आखिरी बार 1978 में क्रिस ओ’नील ने ये खिताब जीता था.

ये फाइनल अपने आप में खास था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंची थीं. बार्टी का ये सिर्फ तीसरा ही फाइनल था, जबकि कॉलिंस तो पहली बार ही किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं. असल में कॉलिंस पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ी थीं. हालांकि, उनका ये शानदार सफर फाइनल में खिताब के रूप में नहीं बदल पाया और ऑस्ट्रेलिया की लोकल स्टार बार्टी के सामने खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.


दूसरे सेट का रोमांच, बार्टी की जबरदस्त वापसी
25 साल की बार्टी ने इस फाइनल की शानदार शुरुआत की और बिना ज्यादा मुश्किल के पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया. लेकिन दूसरे सेट में असली रोमांच दिखा. कॉलिंस ने शुरुआत में ही दो बार बार्टी की सर्विस ब्रेक कर सबको चौंका दिया. कॉलिंस ने साथ ही अपनी सर्विस को भी बरकरार रखा और देखते ही देखते 5-1 की बढ़त ले ली. ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला तीसरे सेट तक जाएगा, लेकिन बार्टी ने आखिरी मौके पर कॉलिंस की सर्विस तोड़ी और स्कोर को 2-5 कर दिया.

यहां से बार्टी को रोकना मुश्किल हो गया और जल्द ही दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी पर आ गई. 5-1 की बढ़त गंवाने और बार्टी की जबरदस्त वापसी के कारण कॉलिन्स हिम्मत हारती दिखीं और मुकाबला टाई ब्रेक में चला गया. बार्टी ने 7-2 से टाई ब्रेकर जीतकर 6-3, 7-6 से फाइनल जीत लिया और अपने घरेलू फैंस के सामने पहली बार इस ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया.

बार्टी का तीसरा खिताब
ऐश्ली बार्टी का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. विश्व नंबर एक ने सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद बार्टी को अगले खिताब के लिए दो साल इंतजार करना पड़ा. उन्होंने पिछले साल 2021 में विंबलडन फाइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा को हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता था.

Share:

Budget 2022: सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान कर सकती है सरकार

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Minister of Finance) मंगलवार, 1 फरवरी को संसद में देश का बजट (Budget) पेश करेंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश किए जाने वाले इस बजट से देश के सभी वर्गों का काफी उम्मीदें हैं. देश की आम जनता चाहती है कि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी और खर्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved