• img-fluid

    आशीष नेहरा ने कहा-22 साल के ऋषभ पंत में जवान धोनी से ज्यादा टैलेंट

  • August 18, 2020

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एमएस धोनी ने अपने करियर में वो सब कुछ हासिल किया जिसका ख्वाब हर क्रिकेटर देखता है। धोनी के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रिटायरमेंट के बाद माही को सलाम किया। उन्होंने कहा कि धोनी का दिमाग उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा और यही वजह है कि वो क्रिकेट के मैदान में राज कर पाए। हालांकि आशीष नेहरा ने ये बात भी कही कि पंत के अंदर जवान धोनी से ज्यादा टैलेंट दिखाई देता है।
    आशीष नेहरा ने कहा, ‘ धोनी का सबसे बड़ा कौशल अविश्वसनीय रूप से मजबूत उनका दिमाग था जिसकी वजह से आज वह ऐसे बने हैं। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैंने ऋषभ पंत को सोनेट (टूर्नामेंट) में देखा है, जब वह 14 साल के चुलबुले बच्चे थे, मुझ पर भरोसा करिये कि 22 साल के पंत में उस धोनी से ज्यादा स्वाभाविक प्रतिभा थी जिन्होंने 2004 में 23 साल के पहली बार खेला भारत के लिए था।
    आशीष नेहरा ने कहा, ‘मैंने धोनी के बारे में यह सुना है वह खिलाड़ियों की पहुंच से दूर रहते है जो बिल्कुल गलत है। उनके मन में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए बेहद सम्मान था। मैं यह विश्वास दिला सकता हूं कि उन्होंने दिमाग पढ़ने क्षमताओं के कारण बदलाव के दौर में टीम को बहुत अच्छी तरह से संभाला था। उन्होंने सबको सम्मान दिया और इसलिए उन्हें सम्मान मिला। ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने किसी खिलाड़ी को उसके बारे में स्थिति से स्पष्ट रूप से अवगत नहीं कराया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।
    आशीष नेहरा ने आगे कहा, वह सबसे अच्छे से बेहतर क्यों है? क्योंकि धोनी से बेहतर भावनाओं को कोई नियंत्रित नहीं कर सकता था। आपको क्या लगता है, वह कभी भी आहत, अपमानित या क्रोधित नहीं हुआ? लेकिन वह इसे छुपाना जानता थे। यह उसका दूसरा स्वभाव है। उनमें दूसरे के दिमाग को पढ़ने की शानदार क्षमता है जिसके कारण वह सबसे अच्छे व्यक्ति-प्रबंधकों में से एक बने।
    आशीष नेहरा ने बताया, ‘उन्होंने 2009 और 2011 के बीच टीम में मेरी वापसी को शानदार तरीके से संभाला था। उन्होंने मुझसे पावरप्ले में ज्यादा ओवर डलवाये और तीन या चार स्पैल में मुझसे गेंदबाजी करवाई, जिस मैच में जहां आप 325 रन के लक्ष्य का बचाव कर रहे हो तो वह कहते थे ‘ अगर आप ने 70 रन भी दे दिये तो भी चिंता की कोई बात नहीं, जब तक आपको विकेट मिलते हैं। मैं आपके साथ हूं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उस समय के चयनकर्ता टीम में खिलाड़ियों को ज्यादा अंदर-बाहर नहीं करें।
    आशीष नेहरा ने कहा, ‘धोनी आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करवाने को लेकर काफी स्पष्ट थे। दिमाग पढ़ने के मामले में आप धोनी को पछाड़ नहीं सकते। अगर उन्हें पता रहता था कि किसी खिलाड़ी में सीमित क्षमताएं हैं, तो वह उसे बिना निराश किये या बिना गुस्सा दिखाये उसका बेहतरीन उपयोग करते थे। वह टी20 क्रिकेट में अपने गेंदबाजों को जानते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे अंतिम चरण के दौरान, वह मुझे पावरप्ले में तीन ओवर करवाते थे जबकि दूसरी ओर से तीन अलग-अलग गेंदबाज ओवर डालते थे। सभी संसाधनों से उपयोग लेना उनकी ताकत थी और सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाना उनके सबसे बड़े योगदानों में से एक रहा है।

    Share:

    विक्की कौशल के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स

    Tue Aug 18 , 2020
    बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्मों की गिनती के साथ-साथ उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती ही जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। विक्की कौशल ने प्रशंसकों के साथ सितार पर राग यमन का अभ्यास करते वीडियो शेयर किया है। विक्की कौशल सोशल मीडिया पर कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved