• img-fluid

    रायबरेली की राख, मकराना का मार्बल; जानिए राम मंदिर के लिए कहां से क्या आया

  • January 22, 2024

    डेस्क: अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि राम मंदिर के लिए कौन सी चीजें कहां से आईं हैं. चंपत राय के मुताबिक राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है जबकि ग्रेनाइट तेलंगाना और कर्नाटक से आया है. मंदिर के पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले के हैं. वहीं सफेद रंग का मार्बल राजस्थान के मकराना का है. मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र के वल्लारशाह की है, उस दरवाजे पर सोना चढ़ाया गया है और यह सोना मुंबई के डायमंड व्यापारी की ओर से भेंट किया गया है.


    रामलला की प्रतिमा जिस पत्थर से बनी है, वह कर्नाटक का है. जिस कारीगर ने मूर्ति बनाई है, वह हैं अरूण योगीराज. अरूण योगीराज की उम्र 41 साल है. केदारनाथ में शंकराचार्य की प्रतिमा अरूण योगीराज ने बनाई है. सथ ही दिल्ली के इंडिया गेट पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा भी अरूण योगीराज ने ही बनाई है. लकड़ी के दरवाजों की नक्काशी का काम हैदराबाद के अनुराधा टिंबर ने किया है. कपड़े दिल्ली के मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया है.

    Share:

    पहला अवसर जब आज सुबह गर्भगृह में राम दरबार के साथ हुई महाकाल की भस्मारती

    Mon Jan 22 , 2024
    राम रूप में सजे भगवान महाकाल सुबह मंदिर में मना दीपोत्सव नंदी हाल में भक्तों ने जलाई फुलझड़ी उज्जैन। आज अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले भगवान महाकाल के दरबार में सुबह की भस्म आरती में पहली बार गर्भगृह में महाकाल के साथ राम दरबार को रखकर भस्म आरती की गई। बाबा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved