img-fluid

एशेज : धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना

December 12, 2021

ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन ((Gabba, Brisbane)) में खेले गए पहले एशेज टेस्ट (first Ashes test) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति (slow over rate against Australia) के कारण इंग्लैंड (England) पर उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही पांच आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काटे गए हैं।

मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि जो रूट की टीम ने निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंके थे।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के नियम 2.22 के अनुसार टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम फेंकती है खिलाड़ी पर उस प्रत्येक ओवर के लिए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगता है।’’


इसके अलावा, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक पक्ष को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन, इंग्लैंड के कुल अंकों में से पांच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

हेड को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया है जो खिलाड़ियों एवं उनके सहयोगी सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से संबंधित है। इस जुर्माने के साथ ही हेड के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक प्राप्त करता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है।

यह घटना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 77वें ओवर में हुई, जब हेड ने बेन स्टोक्स की गेंद पर बिट होने के बाद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

हेड ने अपराध अपना अपराध मान लिया और मैच रेफरी द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और रॉड टकर, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगाज्स्की ने आरोप लगाए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत के साथ अपनी किस्मत बदलना चाहेगा एससी ईस्ट बंगाल

Sun Dec 12 , 2021
गोवा। रविवार को वास्को के तिलक मैदान में एससी ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) का सामना केरला ब्लास्टर्स ( face Kerala Blasters) से होना है। इस टीम के खाते में अब तक एक भी जीत नहीं आई है। अब इस टीम के सामने जीत का खाता खोलने और खुद को 2021-22 हीरो इंडियन सुपर लीग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved