• img-fluid

    एशेज: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

  • August 01, 2023

    लंदन (London)। एशेज श्रृंखला (Ashes series) के पांचवे और आखिरी टेस्ट (fifth and final test) में मेजबान इंग्लैंड (host England) ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों (Australia beat by 49 runs) से हरा दिया। केनिंग्टन ओवल में मिली इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट मैच जीत दर्ज की थी जबकि लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। फिर चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज ट्रॉफी को अपने पास रखने में सफल रही है क्योंकि पिछली एशेज सीरीज उसने जीती थी।


    मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का लक्ष्य टारगेट रखा था लेकिन मेहमान टीम पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 334 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को विजयी विदाई दी है।

    इससे पहले, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले बैटिंग का न्यौत दिया था। तब पहली पारी में इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए मात्र 55 ओवर में 283 रन ठोक डाले। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 12 रन की बढ़त लेते हुए 295 रन बनाए। तब इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 395 रन बनाए। इस दौरान जो रूट शतक बनाने से चूक गए। 384 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बहुत सधी हुई रही। पहले विकेट लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने 140 रन जोड़े लेकिन फिर टीम लड़खड़ा गई और एक समय स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन था। तब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 95 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति को संभाला। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज बारिश के खलल के बीच इंग्लिश गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका।

    Share:

    आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की जून में वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही

    Tue Aug 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) के आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों (eight major infrastructure industries) की वृद्धि दर (Growth rate) जून में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी (8.2 percent on an annual basis) रही है। जून महीने में स्टील, कोयला, सीमेंट, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में पिछले वर्ष के समान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved