एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया (Australia beat England) ने यहां खेले गए दूसरे डे-नाइट एशेज टेस्ट मैच (2nd Day-Night Ashes Test Match) में इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन चाय के बाद 192 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वोक्स के अलावा रोरी बर्न्स ने 34, जोश बटलर ने 26, कप्तान जो रूट ने 24 और डेविड मलान ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में झेय रिचर्ड्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। रिचर्ड्सन के अलावा मिचेल स्टॉर्क और नाथन लियोन ने 2-2 व माइकल नासेर ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (103) के बेहतरीन शतक और डेविड वॉर्नर (95) और इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ (93) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड ने डेविड मलान (80) और कप्तान जो रूट (62) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 236 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 237 रन पीछे रह गई।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन (51) और ट्रेविस हेड (51) ने अर्धशतक लगाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved