• img-fluid

    Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 224 रन

  • July 09, 2023

    लंदन (London)। एशेज सीरीज 2023 (Ashes series 2023) के तीसरे टेस्ट (third test) के तीसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (England) ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक 27/0 का स्कोर बना लिया। बता दें कि बारिश के कारण शुरुआती 2 सत्र का खेल संभव नहीं हो पाया था।


    कल के स्कोर 116/4 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 131 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श (28) के रूप में झटका लग गया। इसके बाद एलेक्स कैरी (5), मिचेल स्टार्क (16) और पैट कमिंस (1) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच ट्रेविस हेड ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

    पहली पारी में 39 रन बनाने वाले हेड ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने मार्श के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 41 रन भी जोड़े। उन्होंने अंत तक संघर्ष किया और आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज बने। उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए।

    इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। वोक्स ने ख्वाजा, मार्श और कैरी के विकेट चटकाए। मार्क वुड ने अपने 17 ओवर में 66 रन देते हुए स्टार्क और कमिंस के रूप में 2 विकेट हासिल किए। मोईन अली ने अपने 17 ओवर में ही 34 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।

    तीसरे दिन के खेल की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने मेजबान टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। इंग्लैंड को अब जीत के लिए 224 रनों की दरकार है, जबकि उसकी सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। क्रीज पर जैक क्रोली (9*) और बेन डकेट (18*) बने हुए हैं।

    Share:

    अडाणी एंटरप्राइजेज ने ट्रेनमैन में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

    Sun Jul 9 , 2023
    -कंपनी ने 30 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 3.56 करोड़ रुपये चुकाया नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी (flagship company of the Adani Group) अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने रेलवे टिकट बुकिंग (railway ticket booking) से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) (Start Enterprises Private […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved