लंदन (London)। पांचवें एशेज टेस्ट (Ashes 2023, 5th Test) में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 295 रन बनाए और 12 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Australian captain Pat Cummins) (36) आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और इसके साथ ही दूसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष दिखाया है।
गुरुवार के स्कोर 61/1 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुक्रवार को पहले सत्र के दौरान मार्नस लाबुशेन के रूप में पहला झटका लगा। उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए और 91 रन के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने लंच की घोषणा तक 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे।
दूसरे सत्र के दौरान इंग्लैंड की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके सामने कंगारू टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड (4), मिचेल मार्श (16), एलेक्स कैरी (10) और मिचेल स्टार्क (7) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल की घोषणा तक 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे।
मुश्किल में घिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्मिथ ने संभाला और अपने टेस्ट करियर का 38वां अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से कप्तान पैट कमिंस का अच्छा साथ मिला।इस जोड़ी ने 8वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। अच्छी बल्लेबाजी करने वाले स्मिथ 239 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 6 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली।
निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए टॉड मर्फी ने कमाल की बल्लेबाजी की और कप्तान कमिंस के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बढ़त दिला दी। मर्फी ने 39 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। कप्तान कमिंस आखिरी आउट होने वाले आखिरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।
ब्रॉड ने एशेज में 150 विकेट लेने वाले कुल तीसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने ख्वाजा को अपना 150वां शिकार बनाया। अब तक ब्रॉड समेत 3 गेंदबाजों ने 150 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved