• img-fluid

    Ashes 2023, 4th Test: बारिश में धुला चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया पर हार का संकट

  • July 23, 2023

    लंदन (London)। एशेज 2023 (Ashes 2023) के चौथे टेस्टे मैच के चौथे दिन (4th day of 4th test match) ज्यादातर बारिश का खलल देखने को मिला और दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। इस समय कंगारू टीम फिलहाल 61 रन से पीछे चल रही है। स्टंप्स तक क्रीज पर मिचेल मार्श (31*) और कैमरून ग्रीन (3*) बने हुए हैं।

    बारिश के व्यवधान के कारण पहले सत्र का खेल पूरा धुल गया और लंच की घोषणा कर दी गई। इसके बाद दूसरे सत्र के दौरान मार्नस लाबुशेन ने अपना शतक पूरा करते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे सत्र में 30 ओवर का खेल सम्भव हो पाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन बटोरे और इस दौरान सिर्फ एक विकेट खोया। तीसरा सत्र भी पूरा बारिश की भेंट चढ़ गया।


    तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक लाबुशेन 44 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। वह जो रूट की गेंद पर आउट हुए। इस बीच उन्होंने 5वें विकेट के लिए मार्श के साथ मिलकर 103 रन की अहम साझेदारी भी की।

    यह लाबुशेन का इंग्लैंड की धरती पर पहला और विदेशों में खेलते हुए सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। बता दें कि उन्होंने 9 शतक घरेलू टेस्ट में लगाए हैं। यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध एशेज इतिहास में उनके बल्ले से निकलने वाली सिर्फ दूसरी शतकीय पारी है। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलते हुए 17 पारियों में 700 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

    दूसरी पारी में अब तक मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 11 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 12 ओवर में 31 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। रूट ने 32 रन देते हुए शतक लगाने वाले लाबुशेन का विकेट लिया। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ऑस्ट्रेलिया की दूसरे पारी के दौरान अब तक विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।

    Share:

    पेटीएम के पास साल के अंत तक होगा मुक्त नकदी प्रवाह : सीईओ

    Sun Jul 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। डिजिटल भुगतान मंच (Digital payments platform) पेटीएम (Paytm brand) ब्रांड का संचालन करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Fintech company One97 Communications) को इस साल के अंत तक मुक्त नकदी प्रवाह (free cash flow) की स्थिति में आने की उम्मीद है। पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved