• img-fluid

    Ashes 2023, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 371 रन का टारगेट, इंग्लैड को 257 रनों की दरकार

  • July 02, 2023

    लंदन (London)। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट (Ashes series second test) में जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा (chasing a target of 371 runs) करते हुए इंग्लैंड (England) ने अपनी दूसरी पारी में 114/4 का स्कोर बना लिया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर बेन स्टोक्स (29*) और बेन डकेट (50*) मौजूद हैं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की दरकार है, जबकि उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं।


    कल के स्कोर 130/2 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को आज उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लगा। अच्छी फॉर्म में चल रहे ख्वाजा 77 रन बनाकर 187 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (34), ट्रेविस हेड (7), कैमरून ग्रीन (18) और एलेक्स कैरी (21) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 279 रन ही बना सकी।

    सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 187 गेंद में शानदार 77 रन बनाए, जिसमें 12 चौके भी शामिल थे। वह इंग्लैंड दौरे पर अब तक 4 पारियों में से 3 बार 50 से अधिक के स्कोर बना चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें ख्वाजा और हेड के रूप में प्रमुख विकेट शामिल थे। युवा तेज गेंदबाज जोश टंग ने अपने 20 ओवर में 54 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

    अनुभवी जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 सफलताएं हासिल की। स्टार्क और कमिंस ने खराब की इंग्लैंड की शुरुआत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जैक क्रॉली (3) के रूप में पहला झटका लग गया। अगले बल्लेबाज ओली पोप भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 3 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए। इसके बाद रूट (18) और हैरी ब्रूक (4) को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान स्टोक्स और डकेट ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

    Share:

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का प्रदर्शन हुआ बेहतर, मुनाफा तीन गुना बढ़ा : सीतारमण

    Sun Jul 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (public sector banks) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) में बैंकों और कॉरपोरेट की कर्ज नहीं चुका पाने (ट्विन बैलेंस शीट संकट) की समस्या दूर गई है। बैंकों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved