• img-fluid

    आशा कार्यकर्ता ने विरोध में पेड़ पर चढ़कर कहा- permanent नहीं किया तो सुसाइड कर लूंगी

  • June 27, 2021

    भिंड। नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दे रही आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अनूठे अंदाज में विरोध प्रकट किया। वे जिला अस्पताल परिसर में स्थित एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गई और बोली जब तक परमानेंट (permanent) होने का आदेश नहीं आ जाता, तब तक वे पेड़ से नहीं उतरेगी।


    साथ ही धमकी दी कि यदि सरकार (Government) ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे पेड़ से कूदकर अपनी जान दे देंगी। हालांकि शाम होते ही वे खुद पेड़ से उतरकर घर चली गई। बता दें कि आशा, ऊषा और सहयोगिनी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर एक जून से धरना दे रही है।

    राज्यमंत्री का दो बार घेराव कर चुकी हैं

    आंदोलन के दौरान आशा-ऊषा कार्यकर्ता दो बार राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauria) का घेराव भी कर चुकी हैं। एक बार उन्हें राज्यमंत्री भदौरिया के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार जारी है। वे नियमितीकरण के साथ मानदेय बढ़ोत्तरी की भी मांग कर रही है।

    Share:

    शहरी क्षेत्र में अवैध खनन रोक के लिए यूडीएच से समन्वय बनाकर हल खोजा जाएगा - खान मंत्री

    Sun Jun 27 , 2021
    जयपुर। माइंस, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Bhaya) ने कहा है कि शहरी क्षेत्र (Urban areas) के आसपास अवैध खनन (Illegal mining) पर प्रभावी रोक लगा कर वैध खनन की राह प्रशस्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों खासतौर से अजमेर(Ajmer), बीकानेर(Bikaner), जोधपुर(Jodhpur), जयपुर (Jaipur) और भीलवाड़ा(Bhilwada) के शहरी क्षेत्र के आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved