img-fluid

birthday special : Asha Bhosle शादी के बाद गाना छोड़ना चाहती थी, जानिए वजह

September 06, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का नाम संगीत की दुनिया में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। अपनी खूंबसूरत आवाज की बदौलत लाखों दिलों पर राज करने वाली आशा भोसले (Asha Bhosle) अपना 90वां जन्‍मदिन मना रही हैं।

स्‍वर मलिका आशा भोसले Asha Bhosle का जन्म 8 सितम्बर, 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हिंदी सिनेमा के जाने माने गायक एवं अभिनेता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ। अच्छे गायक होने के नाते दीनानाथ ने अपनी बेटियों को छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा देनी शुरू कर दी। आशा भोसले जब नौ साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया।

बता दें कि आशा भोसले (asha bhosle) अपनी जादुई आवाज के लिए विख्यात हैं, उन्होंने अपने जीवन के एक पड़ाव पर आकर गायन छोड़ने और हमेशा के लिए एक गृहिणी बनने का फैसला किया था।



अपने समय की महान गायिका आशा जी ने 16 साल की उम्र में गणपत राव से शादी करने के तुरंत बाद अपना गायन करियर छोड़ने की योजना बनाई थी। हालाँकि, उनके पति ने कभी भी उनके इस फैसले का समर्थन नहीं किया ।
सफल शादी में कई साल एक साथ बिताने के बाद, उन्होंने 1960 में गणपतराव भोसले (ganpatrao bhosle) को छोड़ दिया। उन दोनों के 3 बच्चे हैं – हेमंत भोंसले, वर्षा भोसले और आनंद भोसले।

 

आशा जी Asha Bhosle दोबारा 1980 में मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन (rahul dev barman) उर्फ ​​आरडी बर्मन (RD barman) से शादी कर ली। बताया जाता है कि कथित तौर पर, वह उनसे 6 साल छोटे थे और आरडी वर्मंन की भी आशा जी दूसरी पत्नी बनी क्यूँकि इससे पहले 1971 में आरडी बर्मन का रीता पटेल (rita patel) से तलाक हो गया था।
उन्होंने कहा, “तब बस मैं अपने घर का और अपने पहले बच्चे हेमंत की माँ की भूमिका निभाना चाहती थी। लेकिन मेरे पति ने मेरे इस फ़ैसले को कभी रजामंदी नहीं दी बल्कि छोड़ने की बात तो सुनी भी नहीं और उन्होंने मुझे गाना जारी रखने के लिए मजबूर किया। ” उन्होंने अपने पहले पति से शादी करने के बाद आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बात की, उनके पति जो उनसे 20 साल बड़े थे।

अपना रुख साफ करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में एक ऐसे व्यक्ति से शादी कर ली जो मुझसे 20 साल बड़ा था। यह एक प्रेम विवाह था और इसी वजह से लता दीदी ने मुझसे लंबे समय तक बात नहीं की। उन्होंने हमारा गठबंधन अस्वीकार कर दिया । उस समय मेरे ससुराल वाला परिवार भी बहुत रूढ़िवादी था और वो भी एक सिंगिंग स्टार के रूप में अपनी बहू को नहीं स्वीकार पा रहे थे।”

आपकी जानकारी के लिए बता दे आशा ,लता मंगेशकर (lata mangeshkar) की छोटी बहन हैं और उन्होंने अपनी गायकी के सफ़र में कई मधुर ट्रैक गाए हैं। उन्होंने, मांग के साथ तुम्हारा, साथी हाथ बढ़ाना, उड़न जब जब जुल्फें तेरी, आजा आजा, ओ हसीना जुल्फोंवाली और ओ मेरे सोना रे जैसे कई प्रसिद्ध गीत बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं।

उन्होंने 79 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म का नाम ‘माई’ था। यह एक मराठी फिल्म थी जिसमें आशा मां की भूमिका में नजर आई थीं। अपने करियर में आशा अब तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। साल 2000 में, भारत सरकार ने आशा भोसले को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया और बाद में 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा गया।

Share:

Birthday Special : 90 साल की हुईं सदाबहार गायिका Asha Bhosle

Wed Sep 6 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) का नाम संगीत की दुनिया में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। अपनी खूंबसूरत आवाज (beautiful voice) की बदौलत लाखों दिलों पर राज करने वाली आशा भोसले अपना 90वां जन्‍मदिन मना रही हैं। बता दें कि आशा भोसले का जन्म 8 सितम्बर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved