नई दिल्ली (New Dehli) । बॉलीवुड (Bollywood) की लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हिट गाने (Songs) दिए हैं। गायिका 10 साल की उम्र से गा रही हैं। अब आशा भोसले एक बार फिर से चर्चा (Discussion) में आ गई हैं। सिंगर (singer) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (conference) के दौरान बताया है कि 8 सिंतबर को उनके 90वें जन्मदिन (birthday) के मौके पर दुबई में होने जा रहे एक म्यूजिक कंसर्ट में वह परफॉर्म करने जा रही हैं।
इसी दौरान आशा भोसले ने खुद को संगीत की दुनिया का आखिरी मुगल बताया है। इसी के साथ वह बॉलीवुड के तमाम कच्चे चिट्ठे भी खोलती हुई नजर आई हैं।
आशा भोसले ने खुद को बताया आखिरी मुगल
आशा भोसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं। इतनी सारी कहानियां हैं कि अगर मैं इसके बारे में बात करने के लिए बैठूं तो मुझे कम से कम 3-4 दिन लग जाएंगे। इनती कहानिया हैं। वो सब मेरे मन में आती हैं।”
आशा भोसले ने आगे कहा कि “मैं कुछ भी नहीं भूली हूं। मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुग़ल हूं”। आशा भोसले का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सिंगर की इस बात के तरह-तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved