• img-fluid

    Asha Bhosle Birthday: आशा भोसले को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया , PM मोदी भी हुए है सम्‍मानित

  • September 06, 2023

    नई दिल्‍ली ( New Dehli) । लता (creeper) दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स (Awards) 24 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। जहां सबसे पहला अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को दिया गया था, वहीं अब आशा भोसले (Asha Bhosle) विद्या बालन और पंकज उधास को इस सम्मान (Respect) से नवाजा जाएगा। लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स की शुरुआत 6 अप्रैल 2022 में की गई थी। यहां जानिए डिटेल:


    इस साल होने वाले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बहन और सिंगर आशा भोसले को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आशा भोसले का नाम सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। लता मंगेशकर ने अब तक 20 भाषाओं में 11 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं। आशा भोसले अब तक ढेरों सम्मान पा चुकी हैं। अब उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान से नवाजा जाएगा।

    लता मंगेशकर के परिवार ने मंगलवार, 18 अप्रैल को यह घोषणा की। परिवार और ट्रस्ट ने लता मंगेशकर की याद में इस अवॉर्ड की शुरुआत की है। आशा भोसले के अलावा गजल सिंगर पंकज उधास और एक्ट्रेस विद्या बालन को भी इस साल लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड दिया जाएगा। पंकज उधास और आशा भोसले को यह सम्मान संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा। वहीं विद्या बालन के साथ-साथ एक्टर और डायरेक्टर प्रशांत ओक को सिनेमा की दुनिया में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

    पीएम मोदी को मिला था पहला अवॉर्ड
    इन अवॉर्ड्स का आयोजन 24 अप्रैल को मुंबई के श्री शनमुखानंद हॉल में किया जाएगा। उसी दिन लता मंगेशकर और आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर का स्मृति दिवस है। मालूम हो कि 6 अप्रैल 2021 में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स की शुरुआत की गई थी और पहला अवॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। इन अवॉर्ड्स को विभिन्न क्षेत्र के उन लोगों को दिया जाता है, जो देश के नागरिकों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार ये अवॉर्ड्स 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से दिए जाएंगे।

    Share:

    Asha Bhosle Birthday: ऐसे शुरू हुई थी आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की म्यूज़िकल लव स्टोरी, जानिए कपल से जुड़ी खास बातें

    Wed Sep 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय (Indian) सिनेमा की दुनिया में संगीत (music) को नया आयाम देने वाले आर.डी. बर्मन (RD barman) किसी पहचान के मोहताज (needy) नहीं है। आज भी लोग उनके गाने सुनना पसंद (Like) करते हैं। उस जमाने में बर्मन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट (superhit) गानों के साथ दर्शकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved