मुंबई। पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) से अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब मांगे। उन्होंने तलाक (Divorce) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से पूछा कि आजकल युवा इतनी जल्दी गिवअप क्यों कर देते हैं? वे अपनी शादी को बचाने का प्रयास ही नहीं करते हैं और सीधे तलाक लेने पहुंच जाते हैं?
आशा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
आशा ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में भी बहुत सारी समस्या आई हैं। मैं ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों के साथ अपनी मां के घर चली जाया करती थी, लेकिन अपने पति से तलाक लेने का कभी नहीं सोचा। हालांकि, आजकल, मैं हर महीने किसी न किसी के तलाक की खबरें सुनती रहती हूं। ऐसा क्यों हो रहा है, गुरुदेव?’
श्री श्री रविशंकर ने बताई वजह
आशा के सवाल का जवाब देते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा, “आपने अपने गानों से सबको खुश रखा। भगवान पर भरोसा रखा। आप में परेशानियों को सहन करने और उनसे निपटने की ताकत हैं। लेकिन, आजकल के लोगों में परेशानियों को सहन करने की शक्ति नहीं है।”
आशा ने की हैं दो शादियां
याद दिला दें, आशा ने 16 साल की उम्र में 31 साल के गणपतराव भोसले से विवाह किया था। शादी के बाद आशा ने तीन बच्चों को जन्म दिया और फिर 1960 में गणपतराव भोसले से तलाक ले लिया। इसके बाद, साल 1980 में आशा ने संगीत निर्देशक और अभिनेता आरडी बर्मन से शादी की और उनकी मृत्यु तक उनके साथ रहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved