• img-fluid

    उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम का मुम्बई के माधव बाग अस्पताल में होगा हार्ट का इलाज

  • August 27, 2024

    नई दिल्ली। जोधपुर (Jodhpur) की सेंट्रल जेल (Central Jail) में नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा काट रहा आसाराम (Asaram ) मंगलवार को दोपहर उपचार के लिए मुंबई (Mumbai) जाएगा, जहां से वह खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल (Madhav Bagh Hospital) पहुंच कर इलाज करवाएगा. आसाराम मंगलवार दोपहर 2.20 बजे की इंडिगो जोधपुर से मुंबई की रूटीन फ्लाइट से जाएगा. उसके साथ जोधपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह सहित 4 जवान और दो सेवादार भी होंगे।


    आसाराम को 13 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने सात दिन की पैरोल दी थी. आदेश में पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के समय से गिनी जायेगी. जोधपुर पुलिस ने भी इसके लिए मंगलवार को जेल से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आसाराम के साथ जोधपुर पुलिस के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह के अधीन 4 पुलिसकर्मी साथ जायेंगे।

    आयुर्वेद उपचार की जिद्द पर मिला पैरोल
    जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम की और से कई बार पेरोल के लिए याचिकाएं लगाई गई लेकिन पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को न्यायाधीश पुष्पेद्र सिंह भाटी और न्यायाधीश मुन्नरी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी थी. आसाराम की ओर से हमेशा यह दलील दी जाती रही है की वह सिर्फ आयुर्वेद उपचार करवाना चाहता है. यही कारण है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है।

    महाराष्ट्र के अस्पताल में हार्ट का होगा उपचार
    इस दौरान महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधव बाग अस्पताल में हार्ट का उपचार होगा. हाईकोर्ट ने एमरजेंट पैरोल के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा. आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा. न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां आसाराम पर लगाई हैं. इनमें यह निर्देशित किया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे।

    24 घंटे होगी पुलिस की पहरेदारी
    इसके अलावा एक डॉक्टर भी रख सकेगा, लेकिन इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. जहां आसाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. वहीं मीडिया को वहां इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम की ओर से व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बांड और 25-25 हजार के दो लोगों की ठोस जमानतें दी गई है. उपचार और आने जाने के पूरा खर्च आसाराम को उठाना होगा।

    Share:

    UP: 16 वर्षीय किशोरी को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

    Tue Aug 27 , 2024
    मथुरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस वारदात को लेकर कहा कि 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप करने और उसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट करने के आरोप में सोमवार को दो लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved