• img-fluid

    स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद गुणकारी है हींग, जानें औषधीय फायदें

  • March 26, 2021

    रसोई घर में रखे कई ऐसी चीजें जो हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक है लेकिन हम इससे अनजान इनके सेहत संबंधी फायदों से अनजान रहते हैं । आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसे ही एक किचिन में रखें मसालें के बारें मेंजो आपकी सेहत के लिए मददगार साबित होंगें । दोस्‍तों आपनें हींग का नाम तो सुना ही होगा , हींग (Asafoetida) का पौधा एक सदाबहार पौधा है। इसका ज्यादातर प्रयोग खाना बनाने में मसालों के रूप में किया जाता है। यह एक आयुर्वेद औषधि भी है जो कई प्रकार के रोगों का इलाज करने में सफल मानी गई है। इसकी तीक्ष्ण गंध की वजह से इसे खाना बनाने में लहसुन (Garlic) की जगह प्रयोग किया जाता है और जिन लोगों को लहसुन (Garlic)का सेवन करना नहीं पसंद वे खाने में इसका ज्यादा उपयोग कर सकते हैं। यह हमें कई तरह की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं से बचाने में मदद करती है।
    यह आपको पेट सम्बंधित रोगों से बचाने में काफी मदद करता है।



    हींग (Asafoetida) के सेवन से पुरूषों की शारीरिक कमजोरी दूर होती है और उनकी शारीरिक ताकत में काफी बढ़ोतरी होती है।

    अगर आपके दांत में दर्द है तो हींग (Asafoetida) का सेवन करने से दर्द को दूर करने में सहायक माना जाता है।

    यह शरीर में खून को जमने से रोकता है। हींग का सेवन (Asafoetida intake) करने से ब्लड-प्रेशर भी कंट्रोल रहता है। ये खून को पतला करने में भी काफी मदद करता है।

    जिन लड़कियों को अनियमित मासिक धर्म (Menstrual) की समस्या रहती है वे 1 गिलास पानी में चुटकी भर हींग, आधा चम्मच मेथी पाउडर और काला नमक मिला कर पूरे महीने प्रतिदिन 2 पिए।

    इसका रोजाना सेवन करने से जोड़ों का दर्द और हड्डियों को मजबूत रखने में काफी मदद मिलती है। जोड़ो के दर्द में हींग बेहद ही असरकारक है।

    जो लोग सांस सम्बंधित परेशानी से गुजर रहे है वे रोजाना सीमित मात्रा में भोजन में डालकर खाएं।

    जिन्हें कान दर्द (Ear ache) की समस्या है वे तिल के तेल में हींग डालकर उसे गर्म कर और हल्का ठंडा होने पर कान में डालें राहत मिलेगी।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    टीकाकरण को सफल बनाने में जुटें कार्यकर्ता

    Fri Mar 26 , 2021
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आमजन से की वैक्सीन लगवाने की अपील भोपाल। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए भाजपा प्रदेश व्यापी अभियान चला रही है। ‘कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनायें, आओ वैक्सीन लगवाएं’ अभियान के तहत भोपाल के एम्स अस्पताल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हेल्प डेस्क पर बैठकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved