नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Chief Asaduddin Owaisi) के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार शाम कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पथराव कर दिया, जिससे घर की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) और स्थानीय पुलिस टीम उनके आवास पर पहुंची सबूत इकट्ठा किए।
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद एआईएमआईएम प्रमुख ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। ओवैसी ने अपनी शिकायत में आरोप (Blame) लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया।
घटना अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम प्रमुख के दिल्ली आवास पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। सूचना के बाद, एक अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ओवैसी ने आरोप लगाया, “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा। लौटने पर मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर कंकड़/पत्थर पड़े हुए पाए। मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे घर पर पत्थर फेंके।”
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि यह चौथी बार है जब उनके आवास पर इस तरह का हमला हुआ है। मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं और उन तक पहुंचा जा सकता है। दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है। उन्होंने पत्र में कहा कि तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved