हैदराबाद: हैदराबाद में नमाज के बाद लोगों से बात करते वक्त AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) रो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में उनके साथ हिंसा हुई, लेकिन वे मैदान नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्हें मौत से भी डर नहीं लगता है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि हिम्मत मत खोना आप लोग, जालिमों तुम भी सुनो, मुझे इस मौत से कोई डर नहीं लगता है, हम तुम्हारे जुल्मों से भी नहीं डरने वाले हैं. तुम्हारी हुकूमत (your rule) भी हमे नहीं डरा सकती है. हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे. वैसे भाषण के दौरान कई मौकों पर ओवैसी की आंखे नम नजर आईं. वे नाराज थे, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई कार्रवाई से भड़के हुए थे. उनकी तरफ से कई मौकों पर इन बातों का जिक्र किया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved