
नई दिल्ली । AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)लगातार पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ हमलावर बने हुए हैं। अब उन्होंने पड़ोसी मुल्क(neighbouring country) को लेकर कहा है कि वो ‘आधा घंटे नहीं आधी सदी पीछे हैं।’ जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही वह लगातार आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 सैलानियों को गोलियों से भून दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी ने कहा, ‘आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप खावरजी से भी बुरे हैं। यह दिखाता है कि आप ISIS के उत्तराधिकारी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मजहब पूछकर मासूम लोगों की हत्या करना हमारा धर्म नहीं है।’
ओवैसी ने कहा, ‘वो (पाकिस्तान) भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। हमारी सेना का बजट तुम्हारे मुल्क से बजट के ज्यादा है। पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी हीं दी जानी चाहिए। उनको याद रखना चाहिए कि अगर वो किसी और देश के मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई शांत नहीं बैठेगा।’
पाकिस्तानी मंत्री की धमकी
दरअसल, पाकिस्तान सरकार में मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हथियार की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें जैसे हथियार सिर्फ भारत के लिए रखे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। हाल ही में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने धमकी दी है कि पाकिस्तान का पानी रोकना का कोई भी फैसला युद्ध का ऐलान माना जाएगा।
सरकार के साथ होने की बात
ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का गुरुवार को स्वागत किया। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई। हैदराबाद में संवाददाताओं से मुखातिब ओवैसी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी सुनिश्चित होगा, जब जवाबदेही तय की जाएगी और आतंकवादियों को दंडित किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved