• img-fluid

    अतीक को लेकर विदेश भागने की फिराक में था असद, STF की दो गोलियों से हुआ ढेर

  • April 14, 2023

    लखनऊ। यूपी (UP) में माफियागिरी के प्रतीक अतीक अहमद (Ateeq ahemad) के बेटे असद (Asad) के एनकाउंटर में नोएडा एसटीएफ (Noida STF )की टीम का अहम रोल रहा है, ये टीम दिल्ली से ही उसके पीछे लगी हुई थी। वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या के बाद असद पहले कानपुर आया था और फिर कानपुर से वह दिल्ली पहुंचा। वह यहां पर 19 दिन तक रहा। इस दौरान वह अपने पिता अतीक के पुराने और मजबूत साथियों को तलाश कर उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहा था।


    मुंबई में कुछ लोगों से संपर्क होने के बाद असद और गुलाम ने  20 दिन बाद दिल्ली छोड़ दी थी।  और यहां से अजमेर होते हुए वे पहले मुंबई पहुंचे। मुंबई में कुछ दिन रुकने के बाद दोनों वहां से नासिक गए और वहां पर भी कुछ दिन रुके। इसके बाद फिर वे मुंबई पहुंचे थे। फिर मुंबई से कानपुर होते हुए असद और गुलाम झांसी तक पहुंचे थे।

    एसटीएफ के सूत्रों की मानें तो पिता अतीक को पुलिस हिरासत से फरार कराकर विदेश ले जाने की चाह में ही असद नासिक और मुंबई तक पहुंचने के बाद भी एक बार फिर वापस उत्तर प्रदेश लौट आया था। उसकी योजना थी कि वह प्रयागराज से अहमदाबाद के रास्ते में पुलिस के काफिले पर हमला कर अपने पिता को पुलिस के चुंगल से आजाद कराता और बाप-बेटे इस देश को छोड़ जाते। इसके लिए उसने मुंबई में भी अतीक के कुछ पुराने करीबियों से संपर्क किया था, लेकिन वह अपने मंसूबों को पूरा कर पाने से पहले ही एसटीएफ की गोलियां का निशाना बन गया।

     

    Share:

    चीन को करारा जवाब देने भारत ने बढ़ाए कदम, अरुणाचल प्रदेश को बनाए जाएगा टूरिस्ट हब

    Fri Apr 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । एलएसी (LAC) पर चीन (China) की कारगुजारियों का करारा जवाब देने के लिए भारत (India) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सीमावर्ती गांवों को ‘टूरिस्ट हब’ बनाने की ओर कदम आगे बढ़ा दिए हैं. सिविल-मिलिट्री पार्टनरशिप (civil-military partnership) के तहत सीमावर्ती गांवों का ये कायाकल्प चीन के कथित मॉडल विलेजेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved