• img-fluid

    मौसम बदलते ही सांस की बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए

  • February 27, 2024

    • एडवाइजरी की जारी, डॉक्टरों ने कहा सावधानी जरुरी

    उज्जैन। मौसम के एक बार फिर करवट लेने के बाद से ही श्वसन संबंधी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पतझड़ का मौसम शुरू होते ही श्वांस की बीमारियों के मरीजों में लक्षण आने लगते हैं, लेकिन इस बार एक बार फिर शीतलहर के लौट आने के कारण श्वसन संबंधी रोग तेजी से मरीजों को चपेट में ले रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।


    ठंड के चले जाने के बाद श्वसन रोगों को लेकर अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम होने लगी थी, लेकिन एक बार फिर ठंड लौट आने के कारण जिला तथा माधव नगर सरकारी अस्पतालों में श्वांस के मरीज बढऩे लगे हैं। श्वसन संक्रमण, खांसी, सर्दी, सांस लेने में तकलीफ के साथ नाक में खुजली, आंखों में से पानी आना और लगातार छींक आने जैसी समस्याएं लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉ. एचपी सोनानिया के अनुसार इस मौसम में गर्मी की शुरुआत से ही अस्थमा, सांस के रोग के मरीजों में लक्षण देखे जाने लगते हैं। पतझड़ के मौसम में धूल, डस्ट, पराग के कण, तेज दुर्गंध, सुगंध के चलते अस्थमा के मरीजों को खासी परेशानी उठाना पड़ती है। नाक में खुजली, गले में चुभन, आंखों से पानी आना जैसे लक्षण तीव्र हो जाते हैं। लगातार छींकने के कारण सांस की दिक्कतें बढऩे लगती हैं।

    प्रोटोकाल पालन की दी जा रही समझाइश
    डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया कि जिला अस्पताल सहित माधव नगर अस्पताल, की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। श्वसन रोग विभाग में मरीजों का तांता लगा हुआ है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इंफ्लूएन्जा व माइक्रोप्लाज्मा एनीमिया जैसी बीमारियों के लक्षण देखे जाने पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।

    Share:

    उज्जैन में कैंसर रोगियों को अस्पताल में घर जैसा माहौल मिलेगा

    Tue Feb 27 , 2024
    सरकारी और निजी अस्पतालों में मनोरंजन और योग ध्यान की सुविधा भी रहेगी उज्जैन। कैंसर का नाम सुनते ही अधिकतर रोगी हौंसला खो देते हैं। बीमारी की तीसरी या चौथी अवस्था में पहुँच चुके रोगियों को दर्द के साथ मानसिक समस्याएँ भी होने लगती हैं। वह खुद को असहाय समझने लगते हैं। ऐसे में उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved