img-fluid

जैसे-जैसे जन आशीर्वाद यात्रा आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे बड़े नेताओं के नाम जुड़ते जाएंगे

September 05, 2023

जन आशीर्वाद यात्रा में गडकरी के अलावा अभी किसी भी केंद्रीय नेता की मंजूरी नहीं मिली
इन्दौर।  कल से इंदौर संभाग (Indore Division) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत खंडवा (Khandwa) से हो रही है। यात्रा का शुभारंभ करने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari), मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) इंदौर आकर खंडवा में करेंगे। यात्रा के दौरान करीब 75 छोटी-बड़ी सभाएं होना हैं, लेकिन ये सभा कौन लेगा, इसको लेकर नाम तय नहीं हो पाए हैं। कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे क्षेत्र के हिसाब से नाम तय होते जाएंगे। यात्रा का समापन देवास जिले के खातेगांव में 21 सितम्बर को होगा और यात्रा यहां से आष्टा के रास्ते भोपाल रवाना हो जाएगी।


25 सितम्बर को भोपाल में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ भी रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। कल खंडवा के दादाजी धूनीवाले के दरबार में पूजा-पाठ करके यह यात्रा रवाना होगी और खंडवा के बाद बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर नगर और ग्रामीण होते हुए देवास जिले में पहुंचेगी। देवास जिले में यह यात्रा भ्रमण कर खातेगांव में एक बड़ी सभा के रूप में समाप्त होगी। उसके बाद 23 सितम्बर को यह यात्रा आष्टा होतेे हुए भोपाल पहुंच जाएगी। यात्रा के संभागीय संयोजक शंकर लालवानी, सहप्रभारी जयपालसिंह चावड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट ने कल यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। 2 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभा, 15 छोटी सभा और करीब 30 नुक्कड़ सभा रखी गई हैं। इसके अलावा 55 रथ सभा होगी और 12 रैली तथा रोड शो होंगे। यह यात्रा 42 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी। यात्रा में पहले दिन गडकरी आएंगे, लेकिन सभाएं कौन लेगा, इस संबंध में वरिष्ठ नेताओं की सूची तैयार हो रही है। लालवानी ने कहा कि बड़े नेताओं के समय मिलने के साथ-साथ उनके नामों की घोषणा होती जाएगी।

Share:

सनातन धर्म पर विवादित बयान के बीच कूदे केजरीवाल के मंत्री, कह दी खत्म' करने की बात

Tue Sep 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) के बेटे उदयनिधि (Udayanidhi) के सनानत (Sananat) पर विवादित बयान (Controversial statement) को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री ने भी उसी तरह की बात कही है। राम और कृष्ण की पूजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved