इन्दौर। मौसम मे बदलाव आते ही और गर्मी का दौर शुरू होते ही टमाटर को छोडक़र अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। मालवा निमाड़ से लोकल सब्जियों की आवक चोइथराम मंडी में नाममात्र की हो गई है और अब इंदौर शहर में गुजरात, महाराष्ट्र से महंगी सब्जियां आ रही है।
थोक सब्जी व्यवसायी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान के अनुसार मंडी में अभी महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र से सब्जियों की आवक हो रहीहै, जिसके चलते आम लोगों को महंगी सब्जियां खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मंडी में स्थिति यह है कि टमाटर का 25 किलो का एक कैरेट 100 से 150 रुपए में बिक रहा है।
मंडी में टमाटर थोक में 8 से 10 रुपए में मिल रहा है तो खेरची में अच्छी क्वालिटी का लाल और बड़ा 10 से 15 रुपए प्रति किलो से बेचा जा रहा है। मंडी में सिर्फ टमाटर ही अभी सस्ते हैं, बाकी सब्जी जिसमें गिलकी, लोकी, करेला, भिंडी सहित अन्य सब्जियों के दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो थोक में चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved