डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और फिर रोहित ने कुछ ही देर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (new world record) बना दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप सीज़न (season) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Player) बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गए. रोहित अब किसी एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप के 11 मैचों में कुल 597 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी कप्तान के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. रोहित ने अपने इस रिकॉर्ड में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, और ऑस्ट्रेलिया के अन्य पूर्व कप्तान एरोन फिंच को भी पीछे छोड़ा है.
मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
बहरहाल, इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही है. इस ख़बर को लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 12 ओवर में 87 रन बनाकर अपने तीन मुख्य विकेट गंवा चुकी थी. टीम इंडिया की ओर से सबसे पहले शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिए एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित के आउट होने के अगले ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 6 बनाकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में अब टीम इंडिया की उम्मीदें क्रीज पर टिके विराट कोहली और केएल राहुल पर टिकी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved