img-fluid

कान्ह नदी का पानी कम होते ही सफाई के लिए जुटा निगम

September 18, 2023

कई जगह मलबा, कचरा हटाने के लिए संसाधनों के साथ-साथ कर्मचारियों को झोंका

इंदौर। पिछले तीन-चार दिनों से कान्ह नदी (Kanha River) में बने बाढ़ के हालात और अब पानी कम होने के चलते नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की टीमों द्वारा कान्ह के किनारों पर सफाई अभियान शुरू किया गया है। आज सुबह कई इलाकों में टीमें वहां जमा हुए कचरे, गाद और अन्य सामग्री हटाने में जुटी रहीं।

कान्ह नदी में आई बाढ़ के चलते कई इलाके और निचली बस्तियों में पानी घुस गया था, जिसके कारण निगम की टीमों को तोड़ा, रानीपुरा, कबूतर खाना, मच्छी बाजार और कई अन्य इलाकों के रहवासियों को दूसरी जगह शिफ्ट कराना पड़ा था। अब नदी का जलस्तर कम होने के बाद वहां बाढ़ के दौरान बहा कचरा, गाद और अन्य सामग्री से पूरे किनारे अटे पड़े थे। कल आला अधिकारियों के निर्देश पर निगम ने कान्ह के किनारों की सफाई की योजना बनाई थी और आज सुबह शिवाजी मार्केट, संजय सेतु, नार्थ तोड़ा, साउथ तोड़ा, कबूतर खाना के हिस्सों में अलग-अलग टीमें संसाधनों के साथ सफाई कार्य में जुट गई हैं।

Share:

भाजपा की सूची अब 25 सितम्बर के बाद ही

Mon Sep 18 , 2023
प्रधानमंत्री की सभा के लिए सभी जिलाध्यक्ष जुटे, जनप्रतिनिधियों के साथ दावेदारों को भी दी जवाबदारी इंदौर (Indore)। भाजपा के चुनावी उम्मीदवारों की दूसरी सूची अब प्रधानमंत्री की भोपाल में होने वाली सभा के बाद ही जारी होने की संभावना नजर आ रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केन्द्रीय चुनाव समिति की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved