अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन कर दिया हैय़ भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी अब देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले अपने भाषण में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। आज यह जयघोष सिर्फ सियाराम की नगरी में ही नहीं सुनाई दे रहा, बल्कि इसकी गूंज पूरे विश्वभर में सभी देशवासियों को और विश्वभर में फैले करोड़ों-करोड़ों भारत भक्तों को राम भक्तों को आज के इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई। प्रधानमंत्री ने कहा मंच पर विराजमान उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान आदित्य योगी नाथजी, गवर्नर बहन आनंदीबहन पटेलजी, परमपूज्य नृत्यगोपालदासजी महाराज और हम सभी के श्रद्धैय आदरणीय मोहनराव भागवतजी और यहां पर हिन्दुस्तान के कोने कोने से आए सभी संत गण। देश के सभी नागिरकों यह मेरा सोभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया। इस ऐतिहािसक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय से ट्रस्ट का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का भूमि पूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. पूरा देश रोमांचित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया. मेरा आना स्वभाविक था, आज इतिहास रचा जा रहा है. आज पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है. पीएम ने कहा कि राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम…सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है. बरसों तक रामलला टेंट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मंदिर बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के कालखंड में आजादी के लिए आंदोलन चला है, 15 अगस्त का दिन उस आंदोलन का और शहीदों की भावनाओं का प्रतीक है। ठीक उसी तरह राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक पीढ़ियों ने प्रयास किया है, आज का ये दिन उसी तप-संकल्प का प्रतीक है। राम मंदिर के चले आंदोलन में अर्पण-तर्पण-संघर्ष-संकल्प था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved