• img-fluid

    मौसम खुलते ही मंडी में बढ़ी आवक , सोयाबीन के गिरे दाम

  • October 13, 2022

    • जाम से आमजन हुए बेहाल, यातायात पुलिस नदारत

    सिरोंज। 2 दिनों से मौसम की मेहरबानी होने से किसानों में राहत की सांस ली वहीं सोयाबीन की कटाई के बाद किसान अगली फसल की तैयारी के लिए उपज की बिक्री करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं, पानी के कारण सोयाबीन की रंगत बिगड़ गई है। इसकी वजह से मंडी में उसके दाम भी किसानों को बहुत मिल रहे हैं, जो सोयाबीन पानी गिरने से पहले 5500 से ऊपर बिक रहा था आज उसी के 2500 से लेकर 3300 तक ही मिल रहे हैं। इसके पीछे व्यापारियों का तर्क भी है कि पानी के कारण दाना खराब हो गया है उसकी रंगत भी बिगड़ गई है, छोटा दाना हो गया है साथ ही गीला होने के कारण कुछ दिनों के बाद सोयाबीन सूखे तो बजन भी घटेगा इसकी वजह से खराब सोयाबीन के दाम ऊपर से ही गिर गए हैं। अच्छी क्वालिटी के सोयाबीन के दाम 5000 के आसपास है। गुरुवार को 7700 बोरो के करीब आवक दर्ज हुई। सोयाबीन के दाम के 2500 से लेकर 5200 तक रहे । वहीं किसानों का कहना है कि वैसे ही फसल पिटने के कारण लागत भी खड़ी नहीं हो रही है दाम भी कम मिलने के कारण और भी हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है । अगली फसल की बोने के लिए खाद बीज का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है।


    जाम ने किया बेहाल
    जाम से छुटकारा दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के प्रयासों से नगर को यातायात पुलिस मिली है। उसका उपयोग आमजन के हित में नहीं हो पा रहा है प्रतिदिन जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जाम के कारण वाहन फंसे रहते हैं कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है समस्या का समाधान करने के लिए मौके पर यातायात पुलिस मौजूद नहीं रहती है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात प्रभारी और पुलिस कर्मियों के द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। जबकि इन दिनों मंडी की आवक में वृद्धि हो गई है, इसकी जानकारी होने के बाद भी मुख्य चौराहों से लेकर मंडी रोड पर भी पुलिस बल तैनात नहीं रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि यातायात पुलिस का काम दूसरी जगह रहता है जहां से उनको फायदा होता है, वहीं पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। शहर में यातायात पुलिसकर्मी ज्यादातर समय गायब रहते हैं मुख्य बाजार से लेकर सभी रोड़ पर जाम के हालात बने हुए हैं ।

    Share:

    औचक निरीक्षण में स्कूल मिला बंद 4 शिक्षक सस्पेंड, मचा हड़कंप

    Thu Oct 13 , 2022
    डीईओ ने कहा-लापरवाह शिक्षकों पर करेंगे सख्त कार्रवाई अशोकनगर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ विजय यादव द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण में एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुलवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया तथा तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा कंचना नरवरे प्राथमिक शिक्षक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved