• img-fluid

    गेर निकलते ही एक घंटे में सडक़ें होंगी चकाचक, इमारतों को भी ढंकेंगे

    March 22, 2024

    • इस बार भी निगम की टीम राजबाड़ा से लेकर पूरे गेर मार्ग पर रहेगी सक्रिय, सडक़ों की मरम्मत के साथ पेवर ब्लॉक लगाने के भी दिए निर्देश

    इंदौर। पुलिस प्रशासन और नगर निगम धुलेंडी और उसके बाद रंगपंचमी पर निकलने वाली परंपरागत गेर की तैयारियों में जुटा है। हर साल स्वच्छता के चलते नगर निगम गेर निकलने के तुरंत बाद ही उससे जुड़े मार्गों की साफ-सफाई कर देता है। इस बार भी आयुक्त ने रंगपंचमी पर गेर निकलने के बाद एक घंटे में ही राजबाड़ा, गोपाल मंदिर से लेकर गेर मार्ग को साफ-सुथरा, यानी चकाचक करने के निर्देश तो दिए ही, साथ ही ऐतिहासिक और धरोहर की इमारतों सहित राजबाड़ा को भी हर बार की तरह ढंका जाएगा, ताकि रंग और गुलाल से इन इमारतों को नुकसान न पहुंचे। निजी इमारतों को भी व्यवसायियों द्वारा प्लास्टिक तारपोलिन से कवर किया जाता है।

    आज सुबह निगमायुक्त ने गेर मार्ग टोरी कॉर्नर, खजूरी बाजार का निरीक्षण किया और जहां-जहां आवश्यकता है वहां सडक़ों की मरम्मत और पेवर ब्लॉक लगाने, बदलने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजबाड़ा व गोपाल मंदिर के मध्य किए जा रहे सीवरेज कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आवश्यक रेस्टोरेशन कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राजबाड़ा, गोपाल मंदिर व आसपास की ऐतिहासिक धरोहर को रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के दौरान रंगों व पानी से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से कवर करने व सुरक्षित करने के संबंध में पुरातत्व विभाग के साथ चर्चा कर आवश्यकतानुसार ऐतिहासिक इमारतों व धरोहर को कवर करने के संबंध में भी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर मार्ग पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

    Share:

    दवाएं होंगी महंगी, हर साल की तरह 1 अप्रैल में फिर बढ़ेंगे 8 से 10 प्रतिशत दाम

    Fri Mar 22 , 2024
    इंदौर। 1 अप्रैल से कई दवाओं की कीमत में लगभग 8 से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होने जा रही है, मगर दवा व्यापार से जुड़े संगठनों का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों का मरीजों की जेब पर असर जून माह में पड़ेगा, क्योंकि दवा उद्योग और व्यापार से जुड़े लोगों के पास 60 से 90 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved