नागदा। नगर पालिका पार्षद चुनाव को लेकर 13 जुलाई को मतदान होना है। पंचायत चुनाव के चलते भाजपा कांग्रेस के बड़े नेता ग्रामीण क्षेत्र में व्यस्त थे। एक जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों से फ्री होते ही दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बड़े नेताओ ने शहर में कमान संभाल ली। कांग्रेस की ओर से जहां विधायक दिलीपसिंह गुर्जर खुद लगे है उनका साथ देने वरिष्ट कांग्रेसी नेता और पूर्व नपा अध्यक्ष बालेश्वर दयाल जायसवाल भी मैदान में उतर गए है। दूसरी ओर सत्ताधारी दल की ओर से नपा चुनाव के जिला प्रभारी एवं केबिनेट दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, लालसिंह राणावत, धर्मेश जायसवाल और सीएम अतुल ने मैदान सम्भाल रखा है।
विधायक गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में बिरलाग्राम क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया वही भाजपा नेताओ ने मण्डी के कई वार्डों में नुक्कड़ सभाए ली। प्रचार समाप्त होने में सिर्फ एक हफ्ता ही शेष होने के कारण सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अधिकांश वार्डों में प्रत्याशियों का जनसंपर्क चला। दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता अपने अपने बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं। इन दावों की पोल 17 जुलाई को चुनाव परिणामों के बाद ही खुलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved