img-fluid

एक अफवाह के चलते गांव वालों ने खोद डाला पूरा पहाड़, मामला नागालैंड का

November 29, 2020


कोहिमा । देश के तमाम हिस्सों से खेत, मैदानों और पहाड़ों में हीरा मिलने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. ऐसा ही ताजा मामला नागालैंड के एक गांव में सामने आया है, जहां हीरा मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों ने जो कर दिया उसकी चर्चा अब देश भर में हो रही है. हीरा मिलने की अफवाह के बाद यहां के ग्रामीणों ने पहाड़ की खुदाई कर डाली. गांव वालों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दरअसल, नागालैंड के मोन जिले के गांव वानचिंग में सोशल मीडिया पर हीरे मिलने की खबर इस कदर फैली गई कि आस-पास के लोगों ने पहाड़ी को खोद डाला. सभी ग्रामीण लोग हीरे की खोज में जुटे हैं. इंटरनेट पर खुदाई करते ग्रामीणों की तस्वीरें और वीडियो भी आए हैं. इसके बाद हीरा मिलने की सच्चाई का पता करने के लिए नागालैंड सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बहुमूल्य खनिजों के पाए जाने के दावों से संबंधित रिपोर्ट्स आने के बाद नागालैंड सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस संबंध में भूविज्ञान और खनन विभाग ने साइट पर जाने के लिए चार भूवैज्ञानिकों (geologists) की टीम बनाई है जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. विभाग के निदेशक एस मानेन ने एक आदेश में कहा, वे जल्द से जल्द स्थिति की जांच करने और रिपोर्ट देने का प्रयास करेंगे. 4 भूनैज्ञानिकों की टीम 30 नवंबर या 1 दिसंबर तक गांव वानचिंग पहुंचेगी और हीरे की पड़ताल करेगी.

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में नागालैंड के भूविज्ञान एवं खनन विभाग के निदेशक एस मेनन ने भूवैज्ञानिकों से अबनथंग लोथा, लोंगरिकाबा, केनलो रेंगमा और डेविड लहुपेन्यी में बहुमूल्य खनिजों के दावा करने संबंधी खबरों की जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा था. बता दें कि इन इलाकों में अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आती रहतीं हैं इसके बाद प्रशासन ने ये आदेश जारी किया था. इस बार के सोशल मीडिया पोस्ट में हीरे मिलने की खबर वायरल हुई, जिसमें तथा कथित हीरे के छोटे-छोटे टुकड़ों की तस्वीरों के साथ ग्रामीणों को जमीन खोदते हुए दिखाया गया है.

Share:

वाजिद खान के निधन के बाद परिवार पर पत्नी कमलरुख का आरोप

Sun Nov 29 , 2020
कोरोना से कई कलाकारों समय से पहले इस दुनिया से चले गए, इसमें से एक नाम संगीत की दुनिया की मशहूर जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद का भी रहा। वाजिद खान की बात करें तो स्वास्थ्य खराब होने के वे 31 मई, 2020 को अस्पताल में एडमिट कराए गया और अगले ही दिन 1 जून, 2020 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved