- गली संकरी होने से दमकल नहीं आ सकी-सोफे का गीला कवर डालकर बुझाई आग
नागदा। कोटा फाटक क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शाम करीब 5.30 बजे एक मकान के किचन में दूध गर्म करने के दौरान गैस लाइन से अचानक आग भभक गई। अग्रिकांड में किचन का सामान जला है। लोगों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसा कोटा फाटक क्षेत्र में रहने वाले मिश्रीलाल जायसवाल के मकान में हुआ हैं। हादसे के दौरान परिवार की संतोष बाई जायसवाल व पार्थ जायसवाल मौजूद थे। संतोषबाई ने बताया कि उन्होंने किचन में दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस चालू किया अचानक आग भभक गई जिससे वे भी घबरा गई। दरअसल, इस मकान में गुजरात गैस कंपनी का कनेक्शन है। लाइन डलने, कनेक्शन लाइन देने सहित अन्य काम पूरा होने के बाद रविवार को ही कनेक्शन शुरू किया गया। संभवत: कनेक्शन देने के बाद वॉल्व चालू छोड़ दिया गया जिससे लाइन के माध्यम से अधिक मात्रा में गैस आने से यह हादसा हुआ। परिवार का कहना है कि गैस कंपनी के कर्मचारियों से गैस का वॉल्व थोड़ा नीचे लगाने को कहा था, फिर भी उन्होंने इतनी ऊपर वॉल्व लगा दिया हाथ पहुंचना ही मुश्किल है। नतीजा-आग भभकने के बाद भी वॉल्व बंद नहीं कर पाने से लाइन के माध्यम से गैस आते ही आ रही थी। हादसे की सूचना पर गुजरात गैस कंपनी की मैंटेनेंस टीम पहुंच गई थी। मगर जब कर्मचारियों अग्रिकांड को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने इस छोटी-मोटी घटना करार देने की कोशिश की। हादसे के दौरान घर में केवल संतोषबाई व पार्थ ही थे। आग लगते ही परिवार हड़बड़ा गया। उधर, शोर की आवाज सुन पड़ोसी भी तत्काल हरकत में आ गए। दमकल और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन गली संकरी होने व तिराहे पर पोल लगा होने की वजह से वाहन अंदर तक नहीं आ सका। तब लोगों ने सूझबूझ दिखाकर सोफे का कवर गीला करके आग पर डालकर आग पर काबू पाया।