इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ कर 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, वहीं एक हजार से अधिक ऋण पुस्तिकाएं जब्त की थीं, लेकिन गिरोह के सदस्य जेल से छूटते ही फिर सक्रिय हो गए हैं। कल फिर एमजी रोड पुलिस ने एक फर्जी जमानतदार को गिरफ्तार किया है।
कल एमजी रोड पुलिस ने संजय वर्मा निवासी देवनगर के खिलाफ फर्जी जमानत का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह द्वारकापुरी के सुनील नामक व्यक्ति की फर्जी ऋण पुस्तिका से जमानत करवाने पहुंचा था, लेकिन जज साहब को शंका हुई और सवाल किए तो वह पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार साल की शुरुआत में क्राइम ब्रांच ने फर्जी जमानतदार गिरोह के खिलाफ अब तक की सब से बड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में 50 से अधिक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया था। ये लोग इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, खंडवा और खरगोन कोर्ट में भी गिरोह चलाते थे। ये लोग सिख मोहल्ला और सदर बाजार क्षेत्र में फर्जी ऋण पुस्तिका छपवाते थे और उससे दस से बीस हजार में लोगों की जमानत देते थे। गिरोह के सरगना सहित कई आरोपी लम्बे समय तक जेल में रहे, लेकिन बाद में एक-एक कर कई को जमानत मिल गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved