भोपाल। अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान मालिक पर कल एक बदमाश ने अड़ीबाजी की। रकम नहीं देने पर बदमाश ने उसके साथ गाली ग्लोच की। रात को दोबारा पहुंचकर आरोपी ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। इससे पूर्व आरोपी ने कल सुबह यह कहते हुए अशोका गार्डन (Ashoka Garden) में लगे पुलिस के स्टॉपर (Stopper) फेंक दिए थे कि कर्फ्यू (Curfew) खत्म हो चुका है। पूरे मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर पुलिस (Police) से मदद चाही तो शराबियों पर कार्रवाई नहीं करने की बात कहकर उसे थाने से चलता कर दिया गया। 100 पर सूचना देने पर वह भी स्पॉट (Spot) पर नहीं पहुंची, टीआई आलोक श्रीवास्तव (TI Alok Srivastava) से मदद मांगी गई तो पुलिस (Police) स्पॉट पर पहुंची पर सुबह कार्रवाई करने की बात कहकर चलती बनी। पीडि़त ने आला अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार होटल मनप्रीत (Hotel Manpreet) के सामने बाबा चौराहा की तरफ जाने वाली सड़क पर चाय नाश्ते की दुकान का संचालन करने वाले राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) उर्फ भूरा गुप्ता (Bhura Gupta) ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) होने के कारण दुकान बंद थी। दुकान बंद होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। 1 जून को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में थोड़ी रियायत मिलने के कारण उन्होंने दुकान खोली थी। शाम को उनकी दुकान पर बंटी नाई नामक युवक पहुंचा था। बंटी पास ही मोहल्ले में रहता है। राजेश गुप्ता का कहना है कि बंटी ने उन्हें शराब पिलाने की जिद की थी। रुपए नहीं होने के कारण राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) ने मना कर दिया। इस पर वह कहने लगा कि 100 रुपए ही दे दो। राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) ने 100 रुपए देने से मना किया तो आरोपी राजश्री मांगने लगा। राजेश गुप्ता ने कहा कि राजश्री के पैसे दे दो तो बंटी भड़क गया और वहां से चला गया। शाम को निर्धारित समय पर दुकान बंद करने के बाद राजेश गुप्ता अपने घर चले गए थे। इस दौरान देर रात उन्हें दुकान में तोडफ़ ोड़ की जानकारी मिली। वे दुकान पहुंचे और डायल 100 को घटना की जानकारी दी। डायल 100 के नहीं आने के कारण वह थाने पहुंचे थे। वहां उन्हें नाइट ड्यूटी ऑफि सर अजय दुबे मिले। उन्होंने राजेश गुप्ता को यह कहते हुए चलता कर दिया कि शराबियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो बंटी नाई थाने का खास मुखबिर है। यही कारण है कि क्षेत्र में आए दिन गुंडागर्दी करता है और पुलिस उसे नजर अंदाज करती है।
सुबह से कर रहे थे गदर
राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह से ही आरोपी बंटी अपने साथी कल्लू और फैजान के साथ मिलकर गदर कर रहा था। उन्होंने पुलिस के बेरिकेड्स भी गिरा दिए थे। रात में उनकी दुकान पर केवल बंटी ही पहुंचा था और उसने तोडफ़ ोड़ कर दी। उनकी दुकान के सामने रहने वाले वकील के घर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। उसमें वारदात कैद हुई है। बावजूद पुलिस बंटी पर कार्रवाई के नाम पर आना कानी कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved