• img-fluid

    प्रीति जिंटा का नाम आते ही गुस्से में सुरेश रैना पर भड़के इरफान पठान लेकिन…

  • April 02, 2022


    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन (IPL-2022) जारी है. दुनिया भर के खेल प्रेमी इस लीग के मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं. जहां मौजूदा क्रिकेटर मैदान पर अपने चौकों-छक्कों और गेंदबाजी से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री बॉक्स में अपनी तरफ से मैच का विश्लेषण मजेदार अंदाज में कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना भी आईपीएल मैचों के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं.

    इरफान पठान और सुरेश रैना 1 अप्रैल को एक अलग कारण से सुर्खियों में आ गए. इस तारीख को ‘अप्रैल फूल डे’ भी कहा जाता है. इरफान ने इस मौके का फायदा उठाया और रैना के साथ मजाक किया. हालांकि रैना इसे समझने में काफी देर कर बैठे और तब तक माहौल काफी गंभीर हो गया था. बाद में इरफान ने रैना को गले लगाया और उन्हें सच्चाई बताई कि वह तो ‘अप्रैल फूल’ का मजाक कर रहे थे.


    कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच को लेकर 1 अप्रैल को स्टार स्पोर्ट्स पर टीवी स्टू़डियो में चर्चा हो रही थी. इरफान पठान ने कहा कि पंजाब किंग्स टीम मैच में उनकी ‘पसंदीदा’ है. वह टीम की मजबूती बता रहे थे कि रैना ने सभी को याद दिलाया कि इरफान इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं जिसकी सह-मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं.

    जैसे ही सुरेश रैना ने ऐसा कहा तो इरफान एक्टिंग मोड में आ गए. वह निराशा जताते हुए चर्चा को छोड़कर पास में कुर्सी पर जा बैठे. इरफान ने साथ ही कहा, ‘हर बात में फीमेल एंगल लाना जरूरी नहीं होता.’ रैना इसे देखकर हैरान हो गए और इरफान को लेने के लिए गए. वापस आते हुए इरफान हंस पड़े और रैना को गले लगाते हुए खुलासा किया कि यह एक ‘अप्रैल फूल डे’ प्रैंक था. इसके बाद रैना ने राहत की सांस ली.

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. इस पर रैना और इरफान दोनों की प्रतिक्रियाएं आईं. रैना ने लिखा, ‘मजाक या झूठ बोलकर अप्रैल फूल कहने से अच्छा है कि एक पेड़ लगाओ और कहो अप्रैल कूल. इरफान भाई, आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं.’ उसी पर इरफान ने रिप्लाई में एक इमोजी पोस्ट किया.

    Share:

    पाक सेना प्रमुख ने भारत के साथ सभी विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत का किया आह्वान

    Sat Apr 2 , 2022
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान सेनाध्यक्ष (Pak Army Chief) जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) ने इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता (Islamabad Security Talks) को संबोधित करते हुए (Addressing) भारत के साथ (With India) सभी विवादों को सुलझाने के लिए (To Resolve All Disputes) बातचीत (Talks) का आह्वान किया (Calls)। प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved