img-fluid

PM Modi वाराणसी पहुंचते ही आधी रात को CM योगी के साथ निरीक्षण के लिए सड़क पर निकले

February 23, 2024

वाराणसी (Varanasi)। काशी (Kashi) को करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) पहुंच चुके हैं. बनारस पहुंचते ही पीएम मोदी (PM Modi) का एक्शन दिखा और आधी रात को ही निरीक्षण (midnight inspection road) करने सड़क पर निकल पड़े. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. गुजरात से वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले काम को प्राथमिकता दी और उन्होंने रात करीब 11 बजे वाराणसी में शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।


इस मार्ग का हाल ही में उद्घाटन किया गया था. इस सड़क ने शहर के दक्षिणी हिस्से के आसपास रहने वाले करीब 5 लाख लोगों की मदद की है, जो वाराणसी हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और गाजीपुर की ओर जाना चाहते हैं. इसी का प्रत्यक्ष अंदाजा लगाने के लिए पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को वहां पहुंचे. जब प्रधानमंत्री वहां पहुंचे तो उन्होंने बच्चों, गृहिणियों और पुरुषों को अपने घरों के बाहर या अपनी छतों पर देखा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की ओर प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

इतना ही नहीं, 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है. इसी तरह, यह लहरतारा और कचहरी के बीच यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है. 2021 में, लंबी और बिजी शेड्यूल वाली अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद पीएम ने रविवार रात लगभग 8:45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल का औचक दौरा किया था. उन्होंने संसद भवन के काम का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के लिए वहां लगभग एक घंटा बिताया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय से गोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचेंगे. वहां वह रविदास जी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद वह करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 14 हजार करोड़ से अधिक की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।फिर वह एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल के सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इस डेयरी के शुरू होने से पूर्वांचल के किसानों और गौपालकों की आमदनी भी दोगुनी होगी. कंपनी दुग्ध उत्पादकों को वर्ष के अंत में अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भुगतान भी करेगी. एक बयान के मुताबिक 2014 के बाद से, प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, विमानन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शहरी विकास और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करके वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित किया है. इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए, प्रधानमंत्री एनएच-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड के चार लेन सहित कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए,प्रधानमंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, यूपीएसआईडीएएग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रसंस्करण इकाई; यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क, करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का कार्य और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

Share:

US: राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते से सीक्रेट एजेंट परेशान, अब तक 24 बार काट चुका

Fri Feb 23 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (American President Joe Biden) की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेट (Secret Service Agent deployed for security) बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. वह राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे ये सीक्रेट सर्विस एजेंट एक कुत्ते से अपनी रक्षा तक नहीं कर पा रहे हैं. जी हां, राष्ट्रपति जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved