• img-fluid

    NDA की बैठक में पहुंचते ही PM मोदी ने संविधान को माथे से लगाया

  • June 07, 2024

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Loksabha Election Result 2024) में एनडीए गठबंधन को बहुमत (NDA alliance gets majority) मिलने के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है। 9 जून को होने होेने वाले शपथ समारोह (9 June oath ceremony) की तैयारियां चल रही है। इसी बीच दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो यहां का नजारा ही अलग था।

    बैठक में NDA से जुड़े लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए। NDA की यह अहम बैठक पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में चली। बैठक में शामिल होने के सेंट्रल हाल में पहुंचते ही PM नरेंद्र मोदी ने संविधान को माथे से लगाया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस बैठक में बिहार सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू पर सबकी निगाहें टिकीं हुई थीं। सभी ने एकजुट होकर NDA सरकार बनाने की हुंकार भरी है।


    संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि गोद में उन्माद पैदा नहीं होता और ना ही पराजित लोगों के प्रति उपहास करने के हमारे संस्कार हैं। हम विजय को भी पचाते हैं और पराजित का उपहास करने की विकृति नहीं पालते, यही तो हमारे संस्कार हैं। आप किसी भी बालक को पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले सरकार किसकी थी, वो कहेगा एनडीए। 2024 के नतीजों के बाद सरकार किसकी बनीं, वो फिर कहेगा एनडीए तो हारे कहां से। पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है और कल भी एनडीए है। आप सोचिए 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई।

    पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इसमें मिला है। साथ ही पीएम ने संसदीय दल की बैठक में कहा, ” 4 जून के पहले ये लोग (इंडिया गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। यही तो भारत के लोकतंत्र की ताकत है।”

    Share:

    वजीराबाद बैराज का दौरा किया दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने

    Fri Jun 7 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी (Delhi Government’s Water Minister Atishi) ने वजीराबाद बैराज (Wazirabad Barrage) का दौरा किया (Visited) । दिल्ली में जल संकट बरकरार होने से लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। दूसरी तरफ इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved