• img-fluid

    खत्री जैसे ही घर के बाहर आया तो पुलिस बोली, जैन को जानते हो, वह थाने में बैठा है, निपटा लो लफड़ा

  • February 18, 2021


    इंदौर। भू-माफियाओं (Land Mafia)के खिलाफ एक बार फिर पुलिस प्रशासन और कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे अभियान को कल रात अचानक अंजाम दिया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों कंट्रोल रूम (Control Room) से रवाना हुई। एक टीम रात को जैसे ही मुकेश खत्री (Mukesh Khatri) के घर का दरवाजा खटखटाया तो वह बाहर निकलकर आया। उससे पुलिस ने पूछा कि दीपक जैन को जानते हो, उससे तुम्हारा क्या विवाद है? हमारे साथ चलो और मामला निपटा लो… फिर पुलिस उसे जीप में बैठाकर रवाना हो गई।

    दरअसल रात करीब एक बजे खत्री के विनय नगर स्थित 48-49 मकान नंबर पर पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो खत्री ने ही दरवाजा खोला। वह पुलिसवालों को अकड़ भरे अंदाज में बोला बोलो क्या हुआ? इस पर पुलिस ने दीपक जैन के उसके पुराने विवाद के बारे में बताते हुए कहां कि वह थाने पर बैठा है, हमारे साथ चलों पुराना झगड़ा निपटा लो। इसके बाद खत्री को पुलिस जीप में बैठाकर अन्नपूर्णा थाने लाई, यहां कुछ देर रखा और देर रात को ग्रामीण थाने पूछताछ के लिए लेकर गई।

    दूसरे भू-माफिया रणवीर सिंह सूदन अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna )स्थित घर पर भी पहुंची। वहां कोई और रह रहा था। यह मकान उसने बेच दिया था। वहां रहने वालों ने पुलिस को बताया गया कि अब वह संत नगर में रहता है, जबकि कुछ लोग कह रहे थे कि वह बसंत विहार में रहने लग गया। बाद में पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापे भी मारे।

    Share:

    Sidhi Accident : CM शिवराज ने RTO समेत कई अफसर किए सस्पेंड

    Thu Feb 18 , 2021
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हुए सीधी बस हादसे में छह यात्रियों की जान बचाने वाले तीन लोगों को पांच-पांच लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सीएम ने जान बचाने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा है कि बचाव कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved