• img-fluid

    होली निपटते ही सफाईकर्मियों ने कल शाम से संभाला मैदान

  • March 26, 2024

    पहले दौर में सभी प्रमुख मार्गों की सफाई की, बाद में चला गली-मोहल्लों में अभियान

    इंदौर। कल धुलेंडी पर्व के चलते शहर में जमकर होली (Holi) मनी और शाम 4 बजे से नगर निगम के सफाई मित्रों ने प्रमुख मार्गों पर सफाई का अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान कई गाडिय़ों में भरकर सडक़ों पर फैला कचरा हटाया गया। यह अभियान इसके बाद वार्डों के गली-मोहल्लों में भी चला, जो देर रात तक जारी रहा।


    दो दिन पहले ही नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा (Municipal Commissioner Shivam Verma) ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि होली का पर्व निपटते ही शहर में सफाई व्यवस्था का अभियान तेजी से चलाया जाए, ताकि स्वच्छता की पहचान इंदौर में सडक़ें कचरे से पटी न नजर आएं। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय के मुताबिक कल शाम 4 बजे से सराफा, राजबाड़ा, गोराकुंड, खजूरी बाजार, एमजी रोड, पलासिया, गीता भवन, रीगल से लेकर और कई अन्य प्रमुख मार्गों पर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई टीमों के साथ दो-दो डंपर भी थे, जिनमें सडक़ों पर फैला कचरा समेटकर भरा जा रहा था। यह अभियान प्रमुख मार्गों पर रात 8 बजे तक चलता रहा। उसके बाद वार्डों की गलियों में यह अभियान चलाया गया, जो रात 11 बजे तक जारी रहा। उनके मुताबिक आज सुबह से फिर कई गली-मोहल्लों में शेष बचे स्थानों पर सफाई के लिए अभियान शुरू किया गया है। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेरों के दौरान भी इसी प्रकार की व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया है। गेर निकलने के एक घंटे बाद ही सफाई मित्रों की टीम सडक़ों पर आ डटेगी।

    Share:

    केप्टन ट्रैक्टर्स द्वारा 100+ डिलीवरी के साथ इनोवेटिव 280 4WD लायन सीरीज़ लॉन्च की गई

    Tue Mar 26 , 2024
    नासिक: 15 मार्च को केप्टन ट्रैक्टर्स ने अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन स्थापित किया। केप्टन ट्रैक्टर्स ने गर्व से केप्टन 280 4WD लायन सीरीज को नासिक, महाराष्ट्र में लॉन्च किया। आराम और स्टाइल में प्रीमियम सुविधाओं के साथ किफायती, इस ट्रैक्टर में खेती के अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई उल्लेखनीय विशेषताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved