img-fluid

चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लगाया फोन, यूक्रेन पर हुई बात, कहा- यूरोप में हमारी सैन्य मौजूदगी दमदार

November 11, 2024

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) जीतने के बाद 7 नवंबर को रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इस मामले से परिचित कई लोगों ने इसकी पुष्टि की है. इन्हीं में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट से ये कॉल की थी. इस दौरान ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध को न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई.

विशेष रूप से, पुतिन ने ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने यूरोपीय महाद्वीप पर शांति के लक्ष्य पर चर्चा की और ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द ही समाधान पर चर्चा करने के लिए आगे भी बातचीत जारी रखने में रुचि व्यक्त की.


दरअसल, अपने राष्ट्रपति अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध को तत्काल समाप्त कर देंगे. हालांकि उन्होंने इस बारे में विवरण नहीं दिया कि वह ऐसा कैसे करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले से परिचित लोगों ने बताया कि ट्रंप ने निजी तौर पर संकेत दिया है कि वह एक ऐसे सौदे का समर्थन करेंगे जिसमें रूस कुछ कब्ज़ा किए गए क्षेत्र को अपने पास रखेगा. ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के दौरान संक्षेप में जमीन का मुद्दा भी उठाया.

70 देशों के नेताओं से बात कर चुके ट्रंप
यह कॉल, जिसकी पहले पुष्टि नहीं की गई थी, इस बात को लेकर सामान्य अनिश्चितता के बीच हुई है कि मंगलवार को अपनी निर्णायक जीत के बाद ट्रंप अमेरिकी सहयोगियों और विरोधियों की कूटनीतिक बिसात को कैसे फिर से सेट करेंगे. ट्रंप ने गुरुवार को एनबीसी को बताया था कि उन्होंने चुनाव के बाद से लगभग 70 विश्व नेताओं से बात की है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की भी शामिल हैं. उन्होंने एलन मस्क से भी बात की.

यूक्रेन को भी दी गई पुतिन से कॉल की जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक मामले से परिचित दो लोगों ने बताया कि यूक्रेनी अधिकारियों को भी पुतिन की कॉल के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने इस बातचीत पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों को लंबे समय से यह समझ में आ गया है कि ट्रंप युद्ध के कूटनीतिक समाधान के लिए पुतिन से बातचीत करेंगे.

ट्रंप ने 8 नवंबर को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की से भी बातचीत की थी और उन्हें यूक्रेन के लिए अपने समर्थन का आश्वासन दिया था. हालांकि उन्होंने अपना दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं किया. बातचीत के दौरान, जेंलेंस्की ने ट्रंप को चुनावों में उनकी जीत के लिए बधाई दी. विशेष रूप से, टेक अरबपति एलन मस्क भी जेलेंस्की के साथ कॉल में शामिल हुए, जिन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि वे यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करना जारी रखेंगे.

अभी अमेरिका के सरकारी इंटरसेप्टर से कॉल नहीं कर रहे ट्रंप
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि विश्व नेताओं के साथ ट्रंप की शुरुआती कॉल स्टेट डिपार्टमेंट और अमेरिकी सरकार के इंटरसेप्टर के सहयोग से नहीं की जा रही हैं. ट्रंप ट्रांजिशन टीम ने अभी तक जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जो राष्ट्रपति पद के लिए एक मानक प्रक्रिया है. ट्रंप और उनके सहयोगी अपने पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति कॉल की लीक हुई ट्रांसक्रिप्ट के बाद सरकारी अधिकारियों पर कम भरोसा कर रहे हैं. ऐसे में परिचित लोग सीधे ट्रंप को कॉल कर रहे हैं.

पुतिन ने ट्रंप को बताया था बहादुर
बता दें कि रूस ने ट्रंप की जीत पर शुरू में ठंडी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा था कि पुतिन की एक ऐसे अमित्र देश के आने वाले राष्ट्रपति को बुलाने की कोई योजना नहीं है, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे राज्य के खिलाफ युद्ध में शामिल है. हालांकि गुरुवार को राष्ट्रपति पुतिन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास के बावजूद मैदान में डटे रहने पर उन्हें बहादुर तक बताया.

पुतिन ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ बातचीत करना गलत है. अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं, तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. हम ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने रूस के साथ संबंधों को बहाल करने की इच्छा, यूक्रेनी संकट को समाप्त करने में मदद करने के बारे में जो कहा है, वह मेरी राय में कम से कम ध्यान देने योग्य है. जुलाई में एक हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे मैं प्रभावित हूं. ट्रंप एक “बहादुर व्यक्ति” हैं.

Share:

झारखंड में चुनावी प्रचार का आज अंतिम दिन, CM हिमंता बोले- हेमंत को नहीं चाहिए हिंदुओं का वोट

Mon Nov 11 , 2024
रांची । झारखंड(Jharkhand) में आज शाम पहले चरण(First steps) के लिए चुनाव प्रचार थम (election campaigning ends)जाएगा। इसी के साथ नेताओं के तेवर और तल्ख (The attitude and bitterness of the leaders)हो गए हैं। ऐसे में पाटन में आयोजित एक जनसभा में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved